score Card

बलूचिस्तान में पहचान पूछकर 7 पंजाबियों की गोली मारकर हत्या, BLA ने ली हमले की जिम्मेदारी

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधि सामने आईं है. यहां स्थानीय मिलिटेंट्स ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया है. हमले में सात पंजाबी नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है. यह पहली बार नहीं है जब बलूचिस्तान में स्थानीय मिलिटेंट्स ने पंजाबी नागरिकों को निशाना बनाया है. इससे पहले भी बलूच आर्मी ने कई बार टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र में एक बार फिर आतंकवादी गतिविधियां सामने आईं, जब स्थानीय मिलिटेंट्स ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया. हाल ही में बलूचिस्तान के बरखान जिले के राडकन इलाके में एक यात्री वाहन पर हमला हुआ, जिसमें सात पंजाबी नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हमले में छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

हमले का तरीका और योजना

स्थानीय अधिकारियों और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर पहले से इस हमले की योजना बना चुके थे. जब वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-70) पर आ रहा था, तो उन्होंने उसे रोक लिया और फिर यात्री वाहन में सवार लोगों की पहचान की. कागजात चेक करने के बाद, उन्होंने पंजाबी नागरिकों को जातीय आधार पर निशाना बनाते हुए हत्या कर दी. इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है.

पिछले हमले और बढ़ती जातीय हिंसा

यह पहली बार नहीं है जब बलूचिस्तान में स्थानीय मिलिटेंट्स ने पंजाबी नागरिकों को निशाना बनाया है. इससे पहले भी बलूच आर्मी ने कई बार टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है. सितंबर 2024 में बलूच आर्मी ने 23 आम नागरिकों की हत्या कर दी थी. इन हमलों के पीछे जातीय और सांस्कृतिक मतभेदों का कारण बताया जा रहा है, जो क्षेत्र में बढ़ती जातीय हिंसा का प्रतीक बन चुका है.

सुरक्षा बलों का अभियान और बढ़ती चिंताएं

इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है और सुरक्षा बलों ने जांच और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. बलूचिस्तान में बढ़ती जातीय हिंसा और हमलों ने क्षेत्र में चिंता को और भी गहरा कर दिया है.

Topics

calender
19 February 2025, 11:39 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag