score Card

ईरान को अमेरिका-इज़राइल ने दी करारी मात, ट्रंप बोले- खामेनेई सच्चाई से भाग रहे हैं

डोनाल्ड ट्रंप ने 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा कि अमेरिका और इज़राइल द्वारा 12 दिनों तक चलाए गए सैन्य अभियानों ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु केंद्रों को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया है. उन्होंने ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई को संबोधित करते हुए कहा कि बतौर धार्मिक और सम्मानित नेता, अब उन्हें सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए. ट्रंप ने अपने तीखे शब्दों में यह भी कहा कि खामेनेई अब 'नरक की ओर बढ़ चुके हैं'.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई पर तीखा हमला करते हुए उन्हें सच्चाई से भागने वाला बताया है. ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका और इज़राइल द्वारा किए गए हमलों से ईरान को गंभीर नुकसान पहुंचा है और खामेनेई को स्वीकार करना चाहिए कि उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा है. ट्रंप की यह प्रतिक्रिया खामेनेई के उस बयान के बाद आई जिसमें उन्होंने कहा था कि ईरान ने अमेरिका और इज़राइल को करारा जवाब दिया है.

तीन परमाणु ठिकानों पर हमले

ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि अमेरिका और इज़राइल के 12 दिन चले सैन्य अभियान में ईरान के तीन मुख्य परमाणु प्रतिष्ठानों फॉर्डो, नतांज और एस्फहान को गंभीर नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि इन हमलों से ईरान का परमाणु कार्यक्रम महीनों पीछे चला गया है. हालांकि अमेरिकी डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी (DIA) की प्रारंभिक रिपोर्ट में इसे कुछ महीनों की देरी बताया गया है. वहीं, CIA और इज़रायली एजेंसियों का मानना है कि नुक़सान कहीं अधिक गंभीर है.

खामेनेई को मारने की योजना का ट्रंप ने किया खुलासा

ट्रंप ने यह भी दावा किया कि युद्ध की शुरुआत में इज़राइल ने खामेनेई को मारने की योजना बनाई थी, लेकिन उन्होंने उस योजना को खुद वीटो कर दिया. ट्रंप के अनुसार, उन्होंने जानबूझकर खामेनेई को एक भयावह मौत से बचाया, हालांकि इसके लिए वह उनसे धन्यवाद की उम्मीद नहीं करते.

IAEA जांच और आगे की बातचीत की संभावना

ट्रंप ने इस बात पर ज़ोर दिया कि भविष्य में यदि कोई परमाणु समझौता होता है तो ईरान को अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों को अपनी साइट्स की जांच की अनुमति देनी होगी. वहीं व्हाइट हाउस सूत्रों के अनुसार अमेरिका और ईरान के बीच बातचीत जल्द दोबारा शुरू हो सकती है, जो इज़रायली हमले के चलते स्थगित कर दी गई थी. अंत में ट्रंप ने कहा कि ईरान और इज़राइल दोनों थक चुके हैं. अब उनकी प्राथमिकता युद्ध नहीं, शांति है.

calender
28 June 2025, 06:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag