score Card

अमेरिका का अगली पीढ़ी का फाइटर जेट F-47: हवाई युद्ध क्षमता में बड़ा कदम

अमेरिका को अगली पीढ़ी के F-47 लड़ाकू विमान के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय खरीदार जल्द ही मिल सकता है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिका ने अपनी वायु सेना को नई ऊंचाई देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमान F-47 की आधिकारिक योजना की घोषणा की. यह आधुनिक फाइटर जेट बोइंग कंपनी द्वारा विकसित किया जा रहा है. ट्रम्प ने यह भी स्पष्ट किया कि इसका एक हल्का संस्करण अमेरिका के कुछ सहयोगी देशों को भी बेचा जाएगा.

F-47 अब तक का सबसे सक्षम और घातक विमान

ओवल ऑफिस में दिए गए एक बयान में ट्रम्प ने कहा कि F-47 अब तक का सबसे एडवांस, सक्षम और घातक लड़ाकू विमान होगा. इस अवसर पर उनके साथ विदेश मंत्री पीट हेगसेथ और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे. उन्होंने इस कदम को अमेरिकी सैन्य शक्ति के विस्तार की दिशा में क्रांतिकारी बताया.

रक्षा सचिव हेगसेथ ने बताया कि अमेरिका पहले ही F-15, F-16, F-18, F-22 और F-35 जैसे आधुनिक फाइटर जेट्स का संचालन कर रहा है. अब F-47 इस श्रृंखला में एक नया ताकतवर नाम जोड़ देगा. उन्होंने कहा कि यह विमान हमारे सहयोगियों और विरोधियों को यह स्पष्ट संकेत देगा कि अमेरिका भविष्य में भी वैश्विक स्तर पर अपनी सैन्य शक्ति बनाए रखेगा.

जापान संभावित पहला खरीदार?

रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका ने F-47 की पेशकश जापान को की है. एक जापानी अखबार असाही शिंबुन के मुताबिक, ट्रम्प ने पिछले महीने जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा से फोन पर इस विषय पर चर्चा की थी. ट्रम्प ने यह भी संकेत दिया कि अमेरिका अपने कुछ भरोसेमंद सहयोगियों को यह विमान रियायती दरों पर बेचेगा. उन्होंने कहा कि हम इसे लगभग 10% कम कीमत पर देने पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि भविष्य में रिश्ते बदल सकते हैं. 

calender
01 June 2025, 04:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag