score Card

अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी: परीक्षा के दौरान मचा हड़कंप, दो की मौत, 8 घायल

यूनिवर्सिटी में गोलीबारी के कई घंटे बीत जाने के बाद भी हमलावर अब तक फरार है. पुलिस पूरे कैंपस की इमारतों में छानबीन कर रही है और कचरे के डिब्बों तक की तलाशी ले रही है, ताकि कोई सुराग हाथ लग सके.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: अमेरिका के रोड आइलैंड स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब काले कपड़ों में एक हमलावर ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए. घटना ऐसे वक्त हुई जब विश्वविद्यालय में छात्र फाइनल परीक्षाओं में शामिल हो रहे थे.

घटना के कई घंटे बाद तक भी संदिग्ध की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. पुलिस ने पूरे कैंपस में तलाशी अभियान तेज कर दिया और इमारतों के साथ-साथ कूड़ेदानों तक की जांच की गई. समाचार एजेंसी मीडिया के अनुसार, गोलीबारी के तीन घंटे बाद भी सुरक्षाबल सतर्कता के साथ सर्च ऑपरेशन चला रहे थे.

कहा हुई फायरिंग?

पुलिस के डिप्टी चीफ टिमोथी ओ'हारा के मुताबिक, संदिग्ध एक पुरुष था, जिसने गहरे रंग के कपड़े पहन रखे थे. उसे आखिरी बार उसी इंजीनियरिंग बिल्डिंग से बाहर निकलते देखा गया, जहां यह हमला हुआ. यह इमारत बारुस एंड होली बिल्डिंग है, जिसमें स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और फिजिक्स विभाग स्थित हैं.

इलाके में ‘शेल्टर-इन-प्लेस’ लागू

रोड आइलैंड के मेयर ब्रेट स्माइली ने बताया कि कैंपस और उसके आसपास के क्षेत्रों में ‘शेल्टर-इन-प्लेस’ लागू कर दिया गया है. उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे घरों के अंदर ही रहें और आदेश हटने तक बाहर न निकलें. मेयर स्माइली ने कहा कि संदिग्ध को पकड़ने के लिए सभी उपलब्ध संसाधन लगाए गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि घायल आठों लोग गंभीर लेकिन स्थिर हालत में हैं. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट करने से इनकार कर दिया कि पीड़ित छात्र थे या नहीं.

परीक्षा के दौरान मची दहशत

शनिवार को बारुस एंड होली बिल्डिंग में इंजीनियरिंग डिजाइन की परीक्षाएं चल रही थीं, तभी हमलावर ने गोलीबारी शुरू कर दी. कैंपस में मौजूद छात्रों में डर का माहौल बन गया. एक छात्र, जो सामने वाले डॉर्म में प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था, ने बताया कि सायरन की आवाज सुनते ही उसे एक्टिव शूटर को लेकर मैसेज मिला. छात्र ने मीडिया से कहा,मैं यहां कांप रहा हूं.

अलर्ट मिलते ही छात्रों ने ली शरण

घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर मौजूद एक अन्य छात्र ने बताया कि बारुस एंड होली बिल्डिंग के पास एक लैब में मौजूद छात्रों ने अलर्ट मिलते ही डेस्क के नीचे छिपकर लाइटें बंद कर दीं, ताकि खुद को सुरक्षित रखा जा सके.

ट्रंप क्या बोले

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस गोलीबारी की जानकारी दी गई. व्हाइट हाउस में संक्षिप्त बयान देते हुए उन्होंने कहा कि 'इस समय हम सिर्फ पीड़ितों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं.' अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने लिखा कि मुझे रोड आइलैंड के ब्राउन विश्वविद्यालय में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है. एफबीआई घटनास्थल पर मौजूद है. राष्ट्रपति ने पहले संदिग्ध के हिरासत में होने की बात कही थी, लेकिन बाद में यूनिवर्सिटी पुलिस का हवाला देते हुए स्पष्ट किया कि आरोपी अभी पकड़ा नहीं गया है.

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की प्रतिक्रिया

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज शाम रोड आइलैंड से बहुत दुखद खबर आई है. हम सभी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और एफबीआई हर संभव मदद के लिए तैयार है. आज रात हम सभी पीड़ितों के बारे में सोच रहे हैं और उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

calender
14 December 2025, 07:55 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag