score Card

बीच सड़क पर गतका कर रहे युवक को अमेरिकन पुलिस ने मारी गोली, अस्पताल में तोड़ा दम; अब कार्रवाई पर उठ रहे सवाल

लॉस एंजिल्स में सिख युवक गुरप्रीत सिंह को पुलिस ने पारंपरिक गतका प्रदर्शन के दौरान गोली मार दी. पुलिस ने आत्मरक्षा का हवाला दिया, जबकि समुदाय का आरोप है कि सांस्कृतिक अनभिज्ञता और बल का अत्यधिक प्रयोग हुआ. घटना से सिख समुदाय में गहरा आक्रोश है और पुलिस के एक्शन पर सवाल उठ रहे हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

लॉस एंजिल्स में अमेरिकी पुलिस ने एक सिख युवक गुरप्रीत सिंह को गोली मार दी. जिसमें उसकी मौत हो गई. अमेरिकन पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल, 35 वर्षीय गुरप्रीत सिंह सिख सड़क के बीचों बीच युद्ध कला गतका का प्रदर्शन कर रहे थे. यह घटना 13 जुलाई की सुबह हुई थी, लेकिन इसका बॉडीकैम वीडियो फुटेज हाल ही में लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग (LAPD) द्वारा सार्वजनिक किया गया है.

क्या हुआ था घटनास्थल पर?

सुबह के समय LAPD को सूचना मिली कि एक व्यक्ति क्रिप्टो कॉम एरिना के पास व्यस्त सड़क पर एक लंबा हथियार लहरा रहा है और राहगीरों को डराने वाला व्यवहार कर रहा है. पुलिस के अनुसार, युवक ने कथित तौर पर कुल्हाड़ी पकड़ी हुई थी. हालांकि, वीडियो और सिख समुदाय के अनुसार, वह हथियार खंडा नामक एक दोधारी तलवार था, जो गतका के अभ्यास में प्रयुक्त होता है.

पारंपरिक गतका

गतका एक प्राचीन सिख मार्शल आर्ट है, जिसकी शुरुआत पंजाब में हुई थी. इसमें लाठी, तलवार, ढाल, भाला जैसे पारंपरिक हथियारों का प्रयोग किया जाता है. यह अक्सर धार्मिक जुलूसों और त्योहारों में प्रदर्शन के रूप में किया जाता है. गुरप्रीत सिंह की नीली पगड़ी, बनियान और शॉर्ट्स में अभ्यास कर रहा था.

पुलिस की प्रतिक्रिया

वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि पुलिस अधिकारी बार-बार गुरप्रीत से हथियार नीचे रखने को कहते हैं. लेकिन वह ना सिर्फ़ मना करता है, बल्कि तलवार से अपनी जीभ को भी काट लेता है, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो जाती है. इसके बाद वह एक बोतल फेंकता है और अपनी कार में बैठकर वहां से निकलने की कोशिश करता है. भागते समय उसकी कार कई अन्य गाड़ियों से टकरा जाती है. बाद में वह कार रोकता है लेकिन तलवार लहराते हुए अपनी खिड़की से बाहर निकलता है.

पुलिस का दावा है कि उन्होंने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जब गुरुप्रीत सिंह ने उन पर तलवार से हमला करने की कोशिश की. गुरप्रीत को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

सिख समुदाय में गुस्सा

घटना के बाद सिख समुदाय में गुस्सा है. कई संगठनों ने इस घटना को पुलिस द्वारा सांस्कृतिक अज्ञानता और अत्यधिक बल प्रयोग का उदाहरण बताया है. उनका मानना है कि गुरप्रीत मानसिक रूप से अस्थिर हो सकता था और उसे शांत करने के लिए अत्यधिक बल की बजाय संवाद और संयम का इस्तेमाल किया जाना चाहिए था.

calender
29 August 2025, 05:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag