score Card

Myanmar: मिलिशिया ग्रुप पीडीएफ से सेना की छिड़ी जंग, बीते 24 घंटे में भारतीय सीमा में घुसे 2 हजार नागरिक

म्यांमार के चिन राज्य में गोलीबारी होने के कारण वहां के करीब 2000 नागरिक भारत के म्यांमार राज्य में एंट्री कर गए हैं.

Sachin
Edited By: Sachin

Myanmar: म्यांमार के चिन राज्य में लगातार गोलीबारी और एयरस्ट्राइक के कारण पड़ोसी मुल्क से 2000 लोग से अधिक भारत के राज्य मिजोरम में घुस आए हैं. यह सभी लोग पिछले 24 घंटे के भीतर एंट्री किए हैं. बता दें कि इस घटना की जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी है. 

भारी गोलीबारी के बीच भारतीय सीमा में घुसे लोग 

म्यांमार के चिन राज्य की सीमा साझा करने वाले मिजोरम के चम्फाई जिले के डिप्टी कमिश्नर जेम्स लालरिंचना न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि रविवार की शाम म्यांमार की सत्तारूढ़ जुंटा समर्थित सेना और मिलिशिया समूह पीपुल्स डिफेंस फोर्स के बीज जमकर गोलीबारी और एयरस्ट्राइक हुई है. 

31 हजार से ज्यादा लोग दूसरे राज्य में जीवन व्यतीत कर रहे हैं

डिप्टी कमिश्नर जेम्स लालरिंचन ने आगे कहा कि जंग तब ज्यादा घातक हो गई जब पीडीएफ ने चिन राज्य में खावमावी और रिहखावदार में स्थित दो ठिकानों पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि म्यांमार के रिहखावदार सैन्य अड्डे पर पीडीएफ ने सोमवार को कब्जा कर लिया था. उसके बाद शाम तक खावमावी ठिकाने को भी अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, राज्य के गृहमंत्रालय ने कहा कि अभी तक 31 हजार से ज्यादा लोग प्रदेश अन्य राज्यों में अपना जीवन जीने के लिए मजबूर हैं और बहुत से लोग शर्णार्थी कैंप में रहे हैं. 

पीडीएफ ने सैन्य शासन के खिलाफ जंग छेड़ रखी है

आपको बताते चले कि पीपुल्स डिफेंस फोर्स ने सैन्य शासन के खिलाफ देश में जंग छेड़ रखी है. यह नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट की सैन्य शाखा है. 1 फरवरी 2021 को चुनी हुई सरकार का तख्ता पलट होने के बाद यहां पर सैन्य शासन लागू है और इसके खिलाफ पीडीएफ ने अपनी जंग छेड़ रखी है. इसका उद्देश्य है कि देश में वापसी शांति बहाल हो और चुनी सरकार का राज जल्द वापिस आए हैं. 

calender
14 November 2023, 11:16 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag