score Card

असीम मुनीर के सामने बड़ी चुनौती, CDF बनने को लेकर एयर फोर्स प्रमुख ने पेश किया अपना दावा

पाकिस्तान में तख्तापलट की तरह कुछ नया ड्रामा चल रहा है. आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर का सबसे बड़ा ख्वाब, देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बनना अब धुंधला पड़ता नजर आ रहा है. सिद्धू ने साफ-साफ कह दिया है कि असीम मुनीर को CDS बनाने के प्रस्ताव से वो बिल्कुल सहमत नहीं हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल असीम मुनीर को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) बनाने की योजना पर विरोध तेज हो गया है. पाकिस्तान के राजनीतिक दिग्गज नवाज शरीफ और आसिफ अली जरदारी पहले ही असीम मुनीर को इस पद पर देखना चाहते थे, लेकिन अब सैन्य बलों के भीतर भी इसका विरोध शुरू हो गया है. बड़ी खबर यह है कि पाकिस्तान के वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू भी इस पद के खिलाफ खड़े हो गए हैं.

पूर्व पाकिस्तानी सेना अधिकारी आदिल राजा ने इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि जहीर अहमद बाबर सिद्धू ने न केवल असीम मुनीर का विरोध किया है, बल्कि खुद CDF बनने के लिए दावा पेश किया है और इसके लिए उन्होंने पहले ही राजनीतिक कनेक्शन का सहारा लिया है.

एयर चीफ मार्शल का सीडीएफ पद पर दावा

आदिल राजा के अनुसार, एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू ने खुद पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन चीफ नवाज शरीफ के सामने जाकर अपना दावा पेश किया. उन्होंने कहा कि आज के दौर में दुनिया में किसी भी जंग में एयरफोर्स की भूमिका महत्वपूर्ण है. जहीर बाबर सिद्धू ने अपने दावे की मजबूती के लिए वही तर्क पेश किया है, जिसका इस्तेमाल असीम मुनीर ने पहले फील्ड मार्शल बनने और फिर CDF पद हासिल करने के लिए किया था.

भारत-पाक युद्ध का हवाला

जहीर अहमद बाबर ने मई में भारत के साथ हुए युद्ध में पाकिस्तानी एयरफोर्स की अहम भूमिका का जिक्र कर अपनी दावे को और मजबूत किया. उनका कहना है कि इसी कारण उन्हें CDF के लिए अधिक योग्य माना जाना चाहिए.

नवाज शरीफ से मजबूत रिश्ते

आदिल राजा ने बताया कि जहीर अहमद बाबर सिद्धू और नवाज शरीफ के बीच लंबे समय से मजबूत रिश्ते हैं. पिछली बार के चुनाव में उन्होंने अपने छोटे भाई को पीएमएल-एन के टिकट पर जीत दिलाई थी. यही कारण है कि उनके CDF पद पर आने की संभावना पर अटकलें बढ़ रही हैं.

संविधान संशोधन की जरूरत

हालांकि, एयर चीफ को CDF बनाने के लिए एक बार फिर संविधान में संशोधन करना पड़ेगा. पिछले महीने हुए संशोधन में तय किया गया था कि CDF पद केवल पाकिस्तान सेना के फोर स्टार जनरल को मिलेगा. आदिल राजा ने बताया कि संविधान संशोधन पर चर्चा चल रही है, लेकिन सवाल यह है कि क्या आर्मी चीफ असीम मुनीर इतनी आसानी से अपने सामने आने वाली कुर्सी छोड़ देंगे.

पाकिस्तान में इस मुद्दे पर सैन्य और राजनीतिक टकराव की स्थिति बनती दिखाई दे रही है, जो आने वाले दिनों में देश की सियासी और सैन्य राजनीति को प्रभावित कर सकती है.

calender
03 December 2025, 12:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag