score Card

'रात 2.30 बजे आसिम मुनीर ने जगाया', पाक PM शाहबाज शरीफ ने भारत के एयरस्ट्राइक का किया खुलासा

Shehbaz Sharif on Operation Sindoor: भारत ने 7 मई की तड़के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए. इन हमलों में नूर खान एयरबेस समेत कई अहम ठिकाने निशाना बने. अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने खुद हमलों की पुष्टि की है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Shehbaz Sharif on Operation Sindoor: भारत ने 7 मई को पाकिस्तान के प्रमुख सैन्य ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए, जिनमें नूर खान एयरबेस भी शामिल था. यह हमले ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए, जो अप्रैल 22 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जवाब थे, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. इस ऑपरेशन की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है, और अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ ने खुद भारत के हमले की पुष्टि की है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने शुक्रवार को एक समारोह में इस बात की जानकारी दी कि भारतीय ऑपरेशन शुरू होने के बाद, उन्हें खुद पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने 2.30 बजे रात को फोन करके इस हमले के बारे में बताया. इस घटना ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी, और इसके बाद पाकिस्तान के लिए यह एक गंभीर चिंता का विषय बन गया. आइए जानते हैं कि इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान का रुख क्या रहा और भारत ने अपनी स्थिति कैसे स्पष्ट की.

भारत ने की सटीक हवाई हमले

भारत ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को हवाई हमले किए, जिनमें नूर खान एयरबेस और अन्य सैन्य स्थल शामिल थे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ ने खुद इस बात की पुष्टि की कि 2.30 बजे रात को भारतीय हमले के बाद, उन्हें जनरल आसिम मुनीर ने सूचित किया था. शरीफ ने कहा, "जनरल मुनीर ने मुझे व्यक्तिगत रूप से 2.30 बजे रात को फोन किया और मुझे हमले के बारे में सूचित किया. यह एक गंभीर चिंता का विषय था."

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता

बीजेपी के राष्ट्रीय IT विभाग के प्रमुख अमित मालवीया ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें पाकिस्तानी पीएम खुद भारतीय हमले की पुष्टि कर रहे थे. उन्होंने इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता और भारत की सटीकता और साहस का प्रतीक बताया. उन्होंने लिखा, "पाकिस्तानी प्रधानमंत्री खुद यह मानते हैं कि जनरल आसिम मुनीर ने उन्हें 2.30 बजे रात को सूचित किया था कि भारत ने नूर खान एयरबेस और अन्य स्थानों पर बमबारी की."

पाकिस्तान ने उठाई असत्यापित आरोप

पाकिस्तान ने पहले यह दावा किया था कि उनके जेट विमानों ने भारत के पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पर भारतीय S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया था. हालांकि, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस एयरबेस पर दौरे ने पाकिस्तान के इस दावे को पूरी तरह नकार दिया. इसके अलावा, पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत ने नागरिकों को निशाना बनाया. लेकिन सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री ने पुष्टि की कि भारत ने केवल सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें भोलारी एयरबेस भी शामिल था, जहां छह एयरफोर्स कर्मचारी मारे गए थे.

ऑपरेशन सिंदूर के तहत सटीक हवाई हमले

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जवाब देने के लिए यह कार्रवाई की. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे और भारत ने पाकिस्तान-आधारित आतंकवादी समूहों को दोषी ठहराया था. भारतीय अधिकारियों ने हमले के बाद प्रतिशोध की कड़ी चेतावनी दी थी, और ऑपरेशन सिंदूर के तहत यह सटीक हवाई हमले किए गए.

पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई

पाकिस्तान ने भारत के हमले के बाद अपनी सेना की स्थिति मजबूत करने के लिए 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए. हालांकि, भारतीय बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया. इस कार्रवाई को भारतीय अधिकारियों ने "संतुलित लेकिन निर्णायक प्रतिशोध" बताया.

10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष खत्म करने पर समझौता हुआ. चार दिनों तक दोनों देशों के बीच लगातार ड्रोन और मिसाइल हमले होते रहे, लेकिन अंत में दोनों देशों ने सैन्य तनाव को कम करने के लिए समझौता किया.

calender
17 May 2025, 08:25 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag