पेशावर में पाकिस्तान पैरामिलिट्री हेडक्वार्टर पर हमला, तीन की मौत

पेशावर में सोमवार को कुछ बदमाशो ने पाकिस्तानी अर्धसैनिक बल के मुख्यालय पर धावा बोल दिया. पुलिस ने कई जोरदार धमाकों की पुष्टि की है और गोलीबारी अभी भी जारी है. यह हमला इसी साल क्वेटा में हुए उस खतरनाक कार बम धमाके की याद दिलाता है, जिसमें अर्धसैनिक बल का मुख्यालय निशाना बना था. बलूचिस्तान में लंबे समय से चल रही बगावत और क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच अब लग रहा है कि हालात और बेकाबू होते जा रहे हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: पाकिस्तान के उत्तरी-पश्चिमी शहर पेशावर में सोमवार को पैरामिलिट्री बलों के मुख्यालय पर सशस्त्र हमले की खबर है. पुलिस के अनुसार हमले में दो सुसाइड बम विस्फोटक शामिल थे. जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई. खबरों के मुताबिक  पहले सुसाइड बम मैन ने मुख्य द्वार पर हमला किया और दूसरा अंदर प्रवेश कर गया.

हमले के बाद सेना और पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया और संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी के मद्देनजर स्थिति को संभाल रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी कई वीडियो सामने आए, जिनमें FC चौक मेन सदर पर धमाके की आवाजें सुनाई गईं.

हमले का विस्तार और सुरक्षा बलों की प्रतिक्रिया

पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट Dawn के हवाले से पुलिस अधिकारी मियां सईद अहमद ने कहा कि FC हेडक्वार्टर पर हमला हो रहा है. हम जवाब दे रहे हैं और क्षेत्र को घेर लिया गया है. अधिकारी ने आगे बताया कि क्षेत्र में कई धमाके हुए हैं. इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है. इस साल की शुरुआत में क्वेटा में पैरामिलिट्री मुख्यालय के बाहर एक शक्तिशाली कार बम धमाके में कम से कम दस लोग मारे गए और कई घायल हुए थे.क्षेत्रीय तनाव बढ़ते जा रहे हैं. 3 सितंबर को क्वेटा में राजनीतिक रैली पर हुए आत्मघाती हमले में 11 लोग मारे गए और 40 से अधिक घायल हुए. यह हमला बलोचिस्तान नेशनल पार्टी के समर्थकों के इकट्ठे होने वाले स्टेडियम पार्किंग क्षेत्र में हुआ था.

बलोचिस्तान में सुरक्षा स्थिति

पाकिस्तानी बल लंबे समय से बलोचिस्तान में विद्रोह से जूझ रहे हैं. 2024 में इस संघर्ष में 782 लोग मारे गए. मार्च में, बलोच लिबरेशन आर्मी ने एक ट्रेन को अपहृत कर बाहर ड्यूटी पर तैनात सैनिकों की हत्या की. जनवरी से अब तक, लगभग 430 लोग ज्यादातर सुरक्षा कर्मी विभिन्न हमलों में मारे जा चुके हैं, जिनमें बन्नू में छह सैनिकों की मौत शामिल है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag