score Card

क्या इंसान 150 साल तक जी सकता है? पुतिन-शी जिनपिंग की 'हॉट माइक' बातचीत ने दुनिया को चौंकाया

रूस के राष्ट्रपति पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पर्सनल बातचीत हॉट माइक में कैपचर हो गया जब वे विक्ट्री डे परेड देखने जा रहे थे. पुतिन के ट्रांसलेटर ने चीनी में कहा कि बायोटेक्नोलॉजी तेजी से बढ़ रही है. अंग बदलकर इंसान जवान रह सकता है, शायद अमर भी. शी ने जवाब दिया कि इस सदी में इंसान 150 साल जी सकता है. फिर कैमरा परेड की ओर मुड़ गया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

China Military Parade: कल्पना कीजिए अगर इंसान 150 साल तक जीवित रह सके तो दुनिया कैसी होगी? यह सवाल बुधवार को चीन की राजधानी बीजिंग में तब चर्चा का विषय बन गया जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की निजी बातचीत कैमरे और माइक में रिकॉर्ड हो गई. दोनों नेता अंग प्रत्यारोपण और इंसानी जीवन को 150 साल तक बढ़ाने की संभावना पर चर्चा कर रहे थे. इस बातचीत के दौरान उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन भी मौजूद थे. यह बातचीत द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति की 80वीं वर्षगांठ पर आयोजित भव्य सैन्य परेड के दौरान हुई. CCTV की लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए यह क्लिप तेजी से वायरल हो गई. जिसे ऑनलाइन लगभग 1.9 अरब बार देखा गया और 40 करोड़ से अधिक लोगों ने टीवी पर देखा.

क्या बोले शी जिनपिंग?

परेड के दौरान जब दोनों नेता अमर होने वाली बातें कर रहे थें. तियानआनमेन मंच की ओर बढ़ रहे थे. उनके ट्रांसलेट को कहते सुना गया. बायोटेक्नोलॉजी लगातार विकसित हो रही है. इंसानी अंगों का बार-बार ट्रांसप्लांट संभव है. जितना लंबा जीवन होगा, उतना ही इंसान खुद को जवान महसूस करेगा. यहां तक कि अमरता भी हासिल की जा सकती है.

इसके बाद शी जिनपिंग की आवाज कैमरे के बाहर से सुनाई दी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अनुमान लगाते हैं कि इस सदी में इंसान 150 साल तक जी सकता है. यह सुनकर किम जोंग उन दोनों नेताओं की ओर मुस्कुराते हुए देखते रहे. लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उन्हें इस बातचीत का अनुवाद सुनाया गया या नहीं.

 पुतिन ने  क्या कहा?

वीडियो में पुतिन की रूसी भाषा साफ नहीं थी लेकिन बाद में उन्होंने चीन में मीडिया से पुष्टि की कि यह बातचीत हुई थी. पुतिन ने कहा कि मुझे लगता है कि जब हम परेड में जा रहे थे तो चेयरमैन (शी जिनपिंग) ने इस बारे में बात की थी. आधुनिक चिकित्सा और सर्जिकल तरीके, जैसे अंग ट्रांसप्लांट, इंसान को यह उम्मीद देते हैं कि सक्रिय जीवन आज से बिल्कुल अलग तरीके से आगे बढ़ेगा.

हालांकि इस मुद्दे पर चीन के विदेश मंत्रालय और CCTV ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया. जब शी जिनपिंग बोलना शुरू करते हैं तभी कैमरा वाइड शॉट पर चला जाता है और ऑडियो धीमा कर दिया जाता है. लगभग 30 सेकंड बाद कैमरा फिर से पुतिन, शी और किम को मंच की ओर बढ़ते हुए दिखाता है.

वैश्विक स्तर पर बढ़ी चर्चा

इस हॉट माइक बातचीत ने दुनियाभर में हलचल मचा दी है. सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर विज्ञान इंसान की उम्र 150 साल तक बढ़ा सकता है. तो इसके सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिणाम क्या होंगे? वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसे नेताओं के लिए यह खबर चिंता का विषय हो सकती है क्योंकि वे अपने प्रतिद्वंद्वियों को अमर होते नहीं देखना चाहेंगे.

calender
04 September 2025, 11:28 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag