'भारत-चीन से ऐसे बात नहीं कर सकते', टैरिफ को लेकर पुतिन ने अमेरिका की लगाई क्लास
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि भारत और चीन जैसे बड़े देशों से टैरिफ और पाबंदियों की भाषा में बात नहीं कर सकता. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन के बाद उन्होंने कहा कि औपनिवेशिक युग अब खत्म हो चुका है और वॉशिंगटन को यह समझना होगा.

Putin slams Trumps tariff: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि वाशिंगटन भारत और चीन जैसे बड़े देशों से टैरिफ और पाबंदियों के जरिए दबाव नहीं बना सकता. उन्होंने साफ कहा, "भारत या चीन से इस तरह बात नहीं की जा सकती."
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन और चीन में आयोजित सैन्य परेड के बाद मीडिया से बात करते हुए पुतिन ने आरोप लगाया कि अमेरिकी प्रशासन एशिया की दो बड़ी शक्तियों को कमजोर करने के लिए आर्थिक हथियार का इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने भारत और चीन को अपने "साझेदार" बताते हुए कहा कि वॉशिंगटन का टैरिफ सिस्टम इन देशों के नेतृत्व को कमजोर करने की कोशिश है.
पुतिन का अमेरिका पर वार
पुतिन ने कहा कि भारत और चीन सिर्फ मजबूत अर्थव्यवस्थाएं ही नहीं, बल्कि उनके पास अपनी घरेलू राजनीतिक व्यवस्था और कानून भी हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी देश के नेतृत्व पर दबाव डालना उनके राजनीतिक भविष्य को खतरे में डाल सकता है.
पुतिन ने ऐतिहासिक संदर्भ देते हुए कहा, "भारत और चीन ने अपने इतिहास में कठिन दौर देखे हैं औपनिवेशिक शासन और लंबे समय तक संप्रभुता पर कर का दौर. अगर कोई नेता कमजोरी दिखाता है तो उसका राजनीतिक करियर खत्म हो जाएगा."
रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका का रवैया पुरानी सोच को दर्शाता है. उन्होंने कहा, "औपनिवेशिक युग अब समाप्त हो चुका है. उन्हें समझना होगा कि साझेदारों से बात करते समय ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता."
पुतिन ने भरोसा जताया कि मौजूदा तनाव भविष्य में कम होंगे और सामान्य राजनीतिक बातचीत फिर से बहाल होगी. उन्होंने कहा, "आखिरकार सब कुछ सुलझ जाएगा, सब अपनी जगह पर आ जाएगा और हम फिर से सामान्य राजनीतिक संवाद देखेंगे."
भारत पर अमेरिकी प्रतिबंध
इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि रूस से तेल खरीदने के कारण भारत पर सेकेंडरी प्रतिबंध लगाए गए हैं और आगे और भी सख्त कदम उठाए जा सकते हैं.
ट्रंप ने दावा किया कि इस कदम से रूस को सैकड़ों अरब डॉलर का नुकसान हुआ है और चेतावनी दी कि फेज-2 और फेज-3 प्रतिबंध भी लागू हो सकते हैं. उन्होंने कहा, "दो हफ्ते पहले मैंने कहा था कि अगर भारत खरीदता है तो भारत को बड़ी समस्या होगी और यही हुआ."
यूक्रेन संघर्ष समाधान में भारत की भूमिका की तारीफ
सोमवार को SCO सम्मेलन के दौरान पुतिन ने यूक्रेन संकट के समाधान में भारत के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा, "हम चीन, भारत और अपने अन्य रणनीतिक साझेदारों के उन प्रयासों और प्रस्तावों को अत्यधिक महत्व देते हैं, जो यूक्रेन संकट के समाधान को लेकर किए गए हैं."


