नए स्मार्टफोन में Sim Card नहीं कर रहा काम? इन सेटिंग्स से तुरंत मिलेगी नेटवर्क की समस्या से राहत
कई बार नए स्मार्टफोन में सिम कार्ड के काम न करने से लोग परेशान हो जाते हैं और सोचते हैं कि फोन में कोई खराबी है. लेकिन असल में यह कोई बड़ी समस्या नहीं, बल्कि सेटिंग्स का एक छोटा-सा खेल होता है. जिसे आसानी से ठीक किया जा सकता है.

New Smartphone SIM Not Working: नया स्मार्टफोन खरीदने के बाद अक्सर लोग नेटवर्क से जुड़ी परेशानियों का सामना करते हैं. कई बार फोन में सिम डालने के बावजूद नेटवर्क नहीं आता और यूजर्स को लगता है कि डिवाइस में कोई खराबी है. लेकिन हकीकत यह है कि नेटवर्क समस्या का समाधान फोन की कुछ जरूरी सेटिंग्स बदलकर आसानी से किया जा सकता है. दरअसल नए स्मार्टफोन में सिम कार्ड को एक्टिव करने और सुचारू रूप से चलाने के लिए कुछ बेसिक सेटिंग्स को अपडेट करना पड़ता है. अगर आपने हाल ही में नया फोन लिया है और उसमें सिम काम नहीं कर रहा तो इन आसान तरीकों से आप मिनटों में इस समस्या का समाधान कर सकते हैं.
VoLTE और VoWiFi को करें इनेबल
आजकल जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियां हाई-डेफिनेशन कॉलिंग की सुविधा देती हैं. इसके लिए फोन में VoLTE और कमजोर नेटवर्क वाले इलाकों में बेहतर कॉलिंग के लिए VoWiFi ऑन करना जरूरी है.
सेटिंग में जाएं - सिम और नेटवर्क चुनें - VoLTE / Wi-Fi कॉलिंग को इनेबल करें.
सही नेटवर्क टाइप का चयन करें
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नेटवर्क टाइप सही होना बेहद जरूरी है. जियो केवल 4G/5G नेटवर्क पर काम करता है. एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया 2G/4G/5G सपोर्ट करते हैं. सेटिंग ओपन करें - मोबाइल नेटवर्क पर जाएं - नेटवर्क टाइप में अपनी कंपनी के अनुसार विकल्प चुनें.
APN सेटिंग कैसे करें अपडेट?
कई बार मोबाइल डेटा न चलने की स्थिति में APN (Access Point Name) अपडेट करना पड़ता है. सेटिंग - मोबाइल नेटवर्क - एक्सेस पॉइंट नेम्स - डिफॉल्ट ऑपरेटर APN को सेलेक्ट करें. इससे फोन को सही तरीके से इंटरनेट सर्विस से कनेक्ट होने में मदद मिलेगी.
सिम परमिशन Allow करना न भूलें
नए स्मार्टफोन में SMS एक्सेस और SIM टूलकिट एक्सेस जैसी परमिशन मांगी जाती है. अगर इन्हें Allow नहीं किया गया तो मोबाइल बैंकिंग और OTP जैसी सेवाओं में दिक्कत हो सकती है. सेटिंग - ऐप्स सेक्शन - सिम टूलकिट - परमिशन Allow करें.


