जेब में पैसे, बाजार में रौनक... चुनाव से पहले बिहारियों को सरकार का बड़ा तोहफा
बिहार में चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने महिलाओं के लिए एक शानदार तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की गई है. जिसके तहत महिलाओं के बैंक खातों में सीधे पैसे आएंगे. दूसरी ओर मोदी सरकार ने भी दिवाली से पहले बड़ा धमाका करते हुए जीएसटी दरें घटा दी हैं. इससे रोटी, दूध, मक्खन, पनीर जैसी रोजमर्रा की चीजें अब और सस्ती हो जाएंगी. यह खबर बिहार की महिलाओं और आम लोगों के लिए किसी दिवाली गिफ्ट से कम नहीं है.

Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान अब चंद दिनों में होने वाला है, लेकिन उससे पहले ही राज्यवासियों के लिए दिवाली से भी बड़ा तोहफा मिल गया है. चुनावी मौसम में केंद्र की मोदी सरकार ने ऐसे फैसले लिए हैं, जिनसे आम जनता की जेब भरी रहेगी और बाजार में रौनक लौट आएगी. जहां राज्य सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए नई योजना की शुरुआत की है. वहीं केंद्र सरकार ने GST में भारी कटौती कर रोजमर्रा की चीजों को बेहद सस्ता कर दिया है. इन फैसलों के बाद माना जा रहा है कि इस बार बिहारवासी मतदान केंद्रों तक उत्साह और उमंग के साथ पहुंचेंगे.
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना
इस योजना के तहद हर परिवार की महिलायों को मिलेगा लाभ. बिहार सरकार ने महिलाओं के लिए रोजगार सृजन हेतु मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत राज्य के हर परिवार से एक महिला सदस्य को 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी.
उद्देश्य: महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना
लाभ: छोटे व्यवसाय जैसे सिलाई, बुनाई, खाद्य प्रसंस्करण, हस्तशिल्प या अन्य लघु उद्योग शुरू करने में सहयोग
लाभार्थी: ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र की महिलाएं
आवेदन प्रक्रिया: ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से
स्थिति: कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी, जल्द आवेदन शुरू होंगे
इस योजना से महिलाओं को न केवल आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा बल्कि परिवार की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा.
GST में कटौती से रोजमर्रा की चीजें हुई सस्ती
बुधवार की रात केंद्र सरकार ने GST दरों में ऐतिहासिक कटौती की. नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी. दूध, ब्रेड, पनीर और छेना जैसी रोजमर्रा की चीजों पर जीएसटी शून्य कर दिया गया. रोटी, पराठा, हेयर ऑयल, आइसक्रीम और टीवी जैसे सामानों पर भी जीएसटी दरों में भारी कमी. पर्सनल हेल्थ इंश्योरेंस और जीवन बीमा प्रीमियम पर टैक्स समाप्त. इस फैसले से गरीब से गरीब वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा, क्योंकि ये वही चीजें हैं जिनकी जरूरत हर इंसान को होती है.
दिवाली से पहले आर्थिक राहत
GST में यह बदलाव देश की अर्थव्यवस्था के लिए भी बड़ा सुधार माना जा रहा है. लंबे समय से GST स्लैब पर सवाल उठ रहे थे. अब दिवाली से ठीक पहले सरकार के इस फैसले ने हर वर्ग को राहत दी है. गरीब से लेकर मध्यम वर्ग तक हर किसी की जेब में अतिरिक्त पैसा बचेगा. जिससे बाजार में खपत बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.


