score Card

बिहार बंद के दौरान क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद? जानें डिटेल में पूरी सूची

दरभंगा में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी से बिहार की सियासत गरमा गई. पीएम ने इसे देश की माताओं-बहनों का अपमान बताया. इसके विरोध में भाजपा-NDA ने 4 सितंबर को बिहार बंद का ऐलान किया. महिला मोर्चा के नेतृत्व में कार्यकर्ता कांग्रेस-राजद के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Bihar Bandh: दरभंगा जिले में कांग्रेस के एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपमानजनक शब्द कहे जाने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. इस मामले को लेकर खुद पीएम मोदी ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधा था और इसे पूरे देश की माताओं-बहनों-बेटियों का अपमान बताया था. अब इस घटना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने 4 सितंबर आज बिहार बंद का ऐलान किया है.

भाजपा के साथ-साथ सहयोगी दल जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने भी इस बंद में शामिल होने का निर्णय लिया है. बंद के दौरान महिला मोर्चा नेतृत्व करेगी और सड़क पर उतरे कार्यकर्ता कांग्रेस और राजद के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे.

बिहार बंद की टाइमिंग

बिहार में एनडीए का बंद सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा. भाजपा कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय से साधना होटल तक विरोध मार्च निकालेंगे. इस दौरान एनडीए के केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे. बिहार बंद के दौरान क्या खुला रहेगा? आपातकालीन सेवाएं जैसे अस्पताल, क्लीनिक, दवा दुकानें और एम्बुलेंस चालू रहेंगी.

बिहार बंद के दौरान क्या खुला रहेगा?

  • पेट्रोल पंप खुले रहेंगे.

  • ट्रेन सेवाओं पर कोई असर नहीं होगा.

  • बिहार बंद में क्या रहेगा बंद?

  • स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे.

  • इंटरसिटी बस सेवाएं ठप रहेंगी.

  • सरकारी संस्थान और निजी व्यवसाय बंद रहेंगे.

  • चक्का जाम से सड़कों पर यातायात प्रभावित होगा.

पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा था. ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं हैं बल्कि ये पूरे देश की माताओं-बहनों-बेटियों का अपमान है. जनता कांग्रेस और राजद को समझा देगी कि इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

calender
04 September 2025, 09:42 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag