Baaghi 4 First Review Out: टाइगर श्रॉफ के ऐक्शन ने मचाया धमाल
'बागी 4' को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है और अब इस फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आ चुका है. आइए जानते हैं कि क्या यह एक्शन से भरपूर फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाएगी या नहीं?

Baaghi 4 First Review Out: कोविड-19 महामारी के कारण साल 2020 में रिलीज हुई बागी 3 बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए बागी फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त लेकर आ रहे हैं. टाइगर श्रॉफ स्टारर बागी 4 हाई-वोल्टेज एक्शन, इमोशनल ड्रामा और बेहतरीन परफॉर्मेंस का संगम है. रिलीज से पहले ही इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग तेजी से हो रही है और सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही बागी 4 को लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार चर्चा है. इसी बीच फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है.
बागी 4 का फर्स्ट रिव्यू आउट
अभिनेता से समीक्षक बने कुलदीप गढ़वी ने 'बागी 4' का शुरुआती रिव्यू साझा किया और इसे बेहद रोमांचक बताया. उन्होंने कहा कि फिल्म में एक्शन, थ्रिलर और ड्रामे का शानदार मिश्रण है. टाइगर श्रॉफ पूरे 'बीस्ट मोड' में नजर आ रहे हैं, जो न केवल एक परफॉर्मेंस है, बल्कि एक खतरनाक अवतार है. यह 2 घंटे 30 मिनट की फिल्म इतनी जबरदस्त है कि आपको स्क्रीन से बांधे रखेगी. शुरू से लेकर एंड तक हर सीन ब्लॉकबस्टर एक्सपीरियंस से भरा है. टाइगर श्रॉफ ने रॉनी के किरदार में कमाल कर दिया है. वे खूंखार अवतार में तो नजर आते ही हैं. साथ ही दर्शकों को इमोशनल भी कर देते हैं.
कुलदीप गढ़वी ने फिल्म को लेकर क्या कहा?
बागी 4 सिर्फ एक फिल्म नहीं है यह एक जबरदस्त एक्शन इवेंट है. टाइगर श्रॉफ रॉनी का अब तक का सबसे जबरदस्त और खतरनाक रूप लेकर आए हैं. दमदार निर्देशन, धमाकेदार एक्शन और भव्य प्रोडक्शन के साथ यह फिल्म एक्शन थ्रिलर का स्तर ऊंचा उठाती है. रेटिंग: 4/5, बाप लेवल सिनेमा. इसे देखना न भूलें.
बागी 4 की कहानी क्या है?
फिल्म में टाइगर श्रॉफ रॉनी के किरदार में वापसी कर रहे हैं और इस बार उनका अवतार और भी ज्यादा खतरनाक है. कहानी एक भयानक ट्रेन एक्सीडेंट से शुरू होती है जिसमें रॉनी चमत्कारिक रूप से बच जाता है. लेकिन इस हादसे के बाद उसका जीवन गिल्ट और उदासी से भर जाता है. अपनी खोई हुई मोहब्बत की यादें उसे बार-बार सताती रहती हैं. धीरे-धीरे रॉनी हकीकत और कल्पना के बीच की रेखा को भुला देता है, जिससे उसके करीबी यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि वह वास्तविक खतरों से जूझ रहा है या अपनी ही बनाई छायाओं से. इस सफर में रॉनी को बाहरी दुश्मनों के साथ-साथ अपने अंदर के डर और दर्द से भी जूझना पड़ता है.
फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आने वाले कलाकार
टाइगर श्रॉफ, रॉनी, संजय दत्त, हरनाज संधू, सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े, उपेंद्र लिमये, सौरभ सचदेवा, शीबा आकाशदीप साबिर, महेश ठाकुर


