score Card

कौन सी हैं वो 33 दवाएं, जिन पर अब नहीं लगेगी GST, यहां देखें पूरी लिस्ट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने GST काउंसिल की 56वीं बैठक के बाद मरीजों को बड़ी राहत दी. 33 जीवनरक्षक दवाओं पर GST 12% से घटाकर शून्य कर दिया गया, जिसमें कैंसर की महंगी दवाएं शामिल हैं. तीन अन्य दवाओं पर GST 5% से शून्य और कई पर 12% से 5% हुआ. इससे मरीजों को खर्च में राहत मिलेगी.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

GST Rate Cut: GST काउंसिल की 56वीं बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार (03 सितंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मरीजों को बड़ी राहत दी. सरकार ने ऐलान किया कि 33 जीवनरक्षक दवाओं पर GST को 12% से घटाकर जीरो कर दिया गया है. इनमें कैंसर और भी कई गंभीर बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली महंगी दवाएं शामिल हैं.

इसके अलावा, तीन अन्य जीवनरक्षक दवाओं पर GST को 5% से घटाकर जीरो किया गया है. वहीं कई अन्य दवाओं पर GST 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है. इस कदम से मरीजों के मासिक खर्च में बड़ी बचत होगी और महंगी दवाओं से अब तोड़ी राहत मिलेगी.

किन-किन दवाओं पर GST जीरो हुआ?

GST  काउंसिल ने जिन 33 दवाओं पर GST खत्म किया है. उनमें कैंसर, जेनेटिक डिसऑर्डर और ऑटोइम्यून डिजीज के इलाज में दी जाने वाली दवाएं भी शामिल हैं. 

Agalsidase Beta, Imiglucerase, Eptacog alfa, Onasemnogene abeparvovec, Asciminib, Mepolizumab, Pegylated Liposomal Irinotecan, Daratumumab, Alectinib, Risdiplam, Obinutuzumab, Polatuzumab vedotin, Entrectinib, Atezolizumab, Spesolimab, Velaglucerase Alpha, Alglucosidase Alfa, Tepotinib, Avelumab, Emicizumab आदि.

कैंसर की दवाओं पर राहत

Daratumumab (मल्टीपल मायलोमा)

Alectinib (लंग कैंसर)

Obinutuzumab (ब्लड कैंसर)

Polatuzumab vedotin (लिम्फोमा)

Entrectinib (सॉलिड ट्यूमर)

Atezolizumab (लंग और ब्लैडर कैंसर)

Tepotinib (लंग कैंसर)

Avelumab (स्किन कैंसर)

साथ ही रेयर डिजीज की दवाएं जैसे – Velaglucerase Alpha (गौचर डिजीज), Alglucosidase Alfa (पॉम्पे डिजीज), Emicizumab (हीमोफिलिया) पर भी टैक्स जीरो कर दिया गया है.

कौन-सी दवा कितनी सस्ती हुई?

Daratumumab (मल्टीपल मायलोमा): मंथली डोज (4 वायल) का बेस प्राइस लगभग ₹2 लाख है. पहले 12% GST के कारण 24,000 रुपये अतिरिक्त देने पड़ते थे. अब यह दवा सीधे 24,000 रुपये सस्ती हो जाएगी.

Alectinib (लंग कैंसर): 60 कैप्सूल वाले मंथली पैक का बेस प्राइस ₹1.50 लाख है. 12% टैक्स के बाद यह 1.68 लाख रुपये में मिलता था. अब जीएसटी जीरो होने से मरीजों को करीब 18,000 रुपये की बचत होगी.

Osimertinib (लंग कैंसर): 30 टैबलेट वाले पैक का बेस प्राइस लगभग ₹1.35 लाख है. पहले जीएसटी के साथ इसकी कीमत ₹1.51 लाख पड़ती थी. अब मरीजों को हर महीने करीब 16,200 रुपये की सीधी बचत होगी.

कितनी होगी कुल बचत?

कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों के मरीजों को अब हर महीने 15,000 से 50,000 रुपये तक की बचत होगी. औसतन इन 33 जीवनरक्षक दवाओं पर 10% से 20% तक कम खर्च आएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि GST कटौती से महंगी और आयातित दवाओं की पहुंच आसान होगी.

calender
04 September 2025, 10:21 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag