score Card

Canada Election 2025: मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी ने जीता कनाडाई चुनाव, पियरे पोइलिवरे को दी मात

Canada Election 2025: कनाडा चुनाव में प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी ने जीत दर्ज की है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के बीच कनाडाई जनता ने राष्ट्रीय गर्व दिखाते हुए लिबरल पार्टी को चौथी बार सत्ता के करीब पहुंचा दिया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Canada Election 2025: कनाडा में हुए राष्ट्रीय चुनाव में प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की अगुवाई वाली लिबरल पार्टी ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की है. कुछ महीनों पहले तक पार्टी के हारने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक बयानबाजी ने समीकरण बदल दिए. ट्रंप के "कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य बनाने" और व्यापार युद्ध छेड़ने की धमकियों ने कनाडाई जनता में राष्ट्रीय गर्व की भावना को प्रबल किया, जिसका सीधा लाभ लिबरल पार्टी को मिला.

चुनाव परिणामों के अनुसार, लिबरल पार्टी ने संसद में कंज़र्वेटिव पार्टी से अधिक सीटें हासिल कर ली हैं. हालांकि, शुरुआती परिणामों से यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि लिबरल पार्टी बिना किसी अन्य दल के समर्थन के सरकार बना सकेगी या नहीं. फिर भी, यह जीत मार्क कार्नी के नेतृत्व में पार्टी के लिए एक बड़ा मोड़ साबित हुई है.

ट्रंप की धमकियों ने बदला चुनावी माहौल

कुछ महीनों पहले तक लिबरल पार्टी की स्थिति बेहद कमजोर नजर आ रही थी. लेकिन जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा की अर्थव्यवस्था पर निशाना साधा और इसे अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कही, तो कनाडाई नागरिकों के बीच गुस्सा और राष्ट्रीयता की भावना उभर आई. इस भावनात्मक लहर ने लिबरल पार्टी को चौथी बार सत्ता के दरवाजे तक पहुंचा दिया.

पूर्व लिबरल न्याय मंत्री डेविड लैमेटी ने CTV को दिए इंटरव्यू में कहा, "हम दिसंबर में लगभग समाप्त हो चुके थे. अब हम सरकार बनाने के लिए तैयार हैं. हमने चीजें पलट दीं, और यह सब मार्क की वजह से संभव हो पाया."

कंजर्वेटिव पार्टी की रणनीति हुई फेल

वहीं दूसरी ओर, कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोइलीवर ने चुनावी अभियान के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को निशाना बनाने की कोशिश की. ट्रूडो के लगभग एक दशक लंबे कार्यकाल के दौरान खाद्य और आवास की बढ़ती लागत के चलते उनकी लोकप्रियता में गिरावट आई थी.

हालांकि, पोइलीवर ट्रंप के खिलाफ मजबूत रुख नहीं अपनाने के लिए आलोचना का शिकार भी हुए. मतदान खत्म होने से कुछ घंटे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "राष्ट्रपति ट्रंप, हमारे चुनाव से दूर रहिए. कनाडा का भविष्य तय करने वाले केवल कनाडाई मतदाता हैं."

वैंकूवर हमले से चुनावी माहौल में आई हलचल

चुनाव दिवस से ठीक पहले वैंकूवर में एक स्ट्रीट फेयर के दौरान हुए जानलेवा हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. इस हमले के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों ने कुछ घंटों के लिए अपने चुनाव प्रचार को स्थगित कर दिया था. पुलिस ने घटना की जांच के बाद साफ किया कि यह हमला आतंकवाद से जुड़ा नहीं था. आरोपी एक स्थानीय नागरिक निकला, जिसकी मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का इतिहास रहा है.

calender
29 April 2025, 09:12 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag