युद्ध विराम समझौता तैयार, डोनाल्ड ट्रंप बोले- 'अगर नहीं माने पुतिन तो नुकसान...'

अमेरिकी वार्ताकार रूस के लिए रवाना हुए हैं, जिससे यूक्रेन के साथ चल रहे युद्धविराम पर चर्चा की जा सकें. ट्रंप ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी लेकिन शांति स्थापित करने को प्राथमिकता बताया. ये वार्ता यूक्रेन को दी जा रही सैन्य सहायता रोकने और सऊदी अरब में हुई चर्चाओं के बाद हो रही है, जिससे सभी की नजरें अब रूस की प्रतिक्रिया पर टिकी हुई हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिका के वार्ताकार रूस के लिए रवाना हो चुके हैं ताकि यूक्रेन के साथ संभावित युद्धविराम पर चर्चा हो सके. ये कदम तब उठाया गया जब कीव ने 30 दिन के संघर्ष विराम पर सहमति जताई. ट्रंप ने इस वार्ता को रूस-यूक्रेन संघर्ष समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण बताया. व्हाइट हाउस में आयरलैंड के प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा कि लोग इस वक्त रूस जा रहे हैं और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में एक स्थायी युद्धविराम पर बातचीत की जाएगी. 

रूस पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी

उपराष्ट्रपति जेडी वांस ने भी पुष्टि की कि अमेरिका के प्रतिनिधियों की रूस के अधिकारियों के साथ आगामी दिनों में फोन और आमने-सामने बातचीत होगी. हालांकि, ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कब बात करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वो युद्धविराम के लिए सहमत होंगे. मॉस्को से सकारात्मक संकेत मिले हैं. अब ये रूस पर निर्भर करता है. ट्रंप ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की संभावना भी जताई. उन्होंने कहा कि मैं आर्थिक रूप से ऐसे कदम उठा सकता हूं जो रूस के लिए बेहद नुकसानदायक होंगे, लेकिन मैं ऐसा नहीं चाहता क्योंकि मेरा लक्ष्य शांति स्थापित करना है.

यूक्रेन के साथ बढ़ते तनाव के बीच वार्ता

ट्रंप का ये बयान ऐसे समय में आया जब दो हफ्ते पहले व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी नेताओं के बीच तीखी बहस हुई थी. इस विवाद के बाद ट्रंप ने यूक्रेन को सैन्य सहायता रोक दी थी, जिससे कीव पर दबाव बढ़ा. इसके बाद सऊदी अरब में हुई वार्ता में अमेरिका की प्रस्तावित 30-दिन की युद्धविराम योजना पर यूक्रेन ने सहमति जताई.

क्या वार्ता से शांति संभव?

ट्रंप की इस पहल के बाद अब रूस की प्रतिक्रिया पर सभी की निगाहें टिकी हैं. अगरल वार्ता सफल रहती है, तो ये रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में बड़ा कदम साबित हो सकता है. हालांकि, रूस इस पर किस हद तक सहमत होगा, ये अभी भी अनिश्चित बना हुआ है.

calender
13 March 2025, 07:29 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो