ट्रंप की कार्रवाई का चीन ने दिया करारा जवाब, अमेरिका पर 15% टैरिफ लगाने का किया ऐलान, गूगल पर भी लगेगा प्रतिबंध!
अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध एक बार फिर गहरा गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी उत्पादों पर 10% टैरिफ लगाने के फैसले से नाराज चीन ने अब पलटवार कर दिया है. शी जिनपिंग सरकार ने अमेरिकी आयातित उत्पादों पर 15% तक टैरिफ लगाने का ऐलान किया है.

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध एक बार फिर तेज हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ फैसले पर चीन ने कड़ा जवाब देते हुए अमेरिकी आयातित उत्पादों पर 15% तक टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है. ट्रंप प्रशासन ने जहां चीन के उत्पादों पर 10% टैरिफ लगाया, वहीं चीन ने पलटवार करते हुए इसे बढ़ाकर 15% करने का ऐलान किया है.
इस फैसले से अमेरिका और चीन के बीच तनाव और बढ़ सकता है. यही नहीं, चीन ने अब गूगल पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है और कंपनी के खिलाफ जांच शुरू करने का इशारा किया है. इससे दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों पर और असर पड़ने की संभावना है.
ट्रंप की धमकी के बाद चीन का बड़ा पलटवार
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालते ही चीन के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया था. उन्होंने पनामा नहर से चीनी नियंत्रण खत्म करने की धमकी दी और फिर चीनी उत्पादों पर 10% टैरिफ लगा दिया. इसके जवाब में चीन की शी जिनपिंग सरकार ने अमेरिकी उत्पादों पर 15% टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. चीन के इस फैसले से अमेरिकी कंपनियों को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि इससे उनके उत्पाद महंगे हो जाएंगे और उनकी बिक्री पर असर पड़ सकता है.
गूगल पर भी कस सकता है शिकंजा
चीन ने सिर्फ टैरिफ ही नहीं बढ़ाया, बल्कि गूगल के खिलाफ जांच शुरू करने का भी इशारा किया है. हालांकि, अभी इस जांच के दायरे और उद्देश्य को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह स्पष्ट है कि चीन अब तकनीकी कंपनियों पर भी दबाव बढ़ा रहा है. गौरतलब है कि चीन पहले से ही गूगल पर कई तरह की पाबंदियां लगा चुका है और अब यह कदम अमेरिका को जवाब देने के लिए उठाया जा सकता है.
अमेरिका ने मैक्सिको-कनाडा को दी राहत
हाल ही में अमेरिका ने कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, लेकिन अब इस फैसले को एक महीने के लिए टाल दिया गया है. हालांकि, चीन को लेकर ट्रंप प्रशासन ने कोई नरमी नहीं दिखाई है और उसके खिलाफ सख्त रुख बनाए रखा है. वहीं, कनाडा ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका के 155 अरब डॉलर के आयात पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी थी. ऐसे में आने वाले समय में व्यापारिक तनाव और बढ़ सकता है.
क्या होगा इसका असर?
- अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध और तेज होगा
- अमेरिकी कंपनियों की लागत बढ़ेगी, जिससे उनके उत्पाद महंगे होंगे
- गूगल जैसी कंपनियों पर दबाव बढ़ सकता है
- वैश्विक बाजारों पर भी असर पड़ सकता है, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ेगी


