स्कूल पर गिरा एयरफोर्स का ट्रेनर F-7 जेट, 19 की मौत, 70 से ज्यादा घायल... बांग्लादेश के ढाका में दर्दनाक हादसा
ढाका के स्कूल पर बांग्लादेश एयरफोर्स का F-7 ट्रेनिंग जेट क्रैश होने से 19 लोगों की मौत और 70 से ज्यादा घायल हो गए. हादसे के बाद चीनी विमान की गुणवत्ता और सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं.

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब बांग्लादेश एयरफोर्स का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट ‘F-7’ मिलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत पर जा गिरा. ये हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल में क्लास चल रही थी. हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. टीवी फुटेज में देखा गया कि घटनास्थल से आग की लपटें और काला धुआं उठ रहा था, जबकि बचावकर्मी तेजी से घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटे थे. छात्रों में अफरातफरी मच गई और कई बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए या खून से लथपथ दिखाई दिए.
स्कूल की इमारत से टकराया विमान, कई छात्र फंसे
घटना सोमवार सुबह उस वक्त हुई जब छात्रों की क्लास चल रही थीं. चश्मदीदों के अनुसार, चीन में निर्मित ये F-7 फाइटर जेट स्कूल की तीन मंजिला इमारत के सामने वाले हिस्से से टकराया. कई छात्र और स्टाफ मलबे में फंस गए. शिक्षकों और स्कूल स्टाफ ने शुरूआती रेस्क्यू शुरू किया और बाद में आर्मी व फायर डिपार्टमेंट की टीमें मौके पर पहुंचीं.
बच्चों को गोद में उठाकर अस्पताल ले गए सैनिक
घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने में देरी हो रही थी क्योंकि मौके पर तुरंत एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी. ऐसे में सेना के जवानों ने कई छात्रों को अपनी गोद में उठाकर रिक्शा व अन्य वाहनों की मदद से अस्पतालों में पहुंचाया. रिपोर्ट के मुताबिक, 30 से ज्यादा लोगों को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में भर्ती कराया गया है, जबकि कई अन्य को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया.
हादसे की वजह पर वायुसेना चुप
बांग्लादेश एयरफोर्स ने हादसे की पुष्टि तो की है, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि दुर्घटना किस कारण हुई और पायलट सुरक्षित है या नहीं. बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मुहम्मद यूनुस ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि एयरफोर्स, छात्र, अभिभावक, शिक्षक और स्कूल स्टाफ के लिए ये नुकसान अपूरणीय है. ये पूरे देश के लिए गहरे शोक का क्षण है. सरकार इस दुर्घटना की पूरी जांच कराएगी और हरसंभव सहायता सुनिश्चित करेगी.
पहले भी क्रैश हो चुके हैं चीन के बने F-7 विमान
बताया जा रहा है कि ये इस साल दूसरा मामला है, जब चीन में बने F-7 लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है. इससे पहले म्यांमार में इसी मॉडल का एक जेट क्रैश हुआ था, जिसमें पायलट की मौत हो गई थी. इन घटनाओं के बाद चीन में बने रक्षा उपकरणों की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं.


