100 बच्चों का पिता बना यह अरबपति, अब 20 और की योजना; मस्क फैमिली से रिश्ता जोड़ने की चाह!
चीन की मोबाइल गेमिंग कंपनी दुओयी नेटवर्क के संस्थापक शू बो एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सरोगेसी के जरिए 100 से ज्यादा बच्चों का पिता बनने के दावे और अब 20 और बच्चों की योजना ने दुनियाभर में बहस छेड़ दी है.

नई दिल्ली: चीन की प्रमुख मोबाइल गेमिंग कंपनी दुओयी नेटवर्क के संस्थापक और चेयरमैन शू बो एक बार फिर सुर्खियों में हैं. 48 वर्षीय अरबपति को लेकर दावा है कि वह सरोगेसी के जरिए अब तक 100 से ज्यादा बच्चों का पिता बन चुके हैं. हैरानी की बात यह है कि उनकी यह महत्वाकांक्षा यहीं खत्म नहीं होती. शू बो अमेरिका में जन्मे कम से कम 20 और बच्चों की योजना बना रहे हैं, जिन्हें वह भविष्य में अपने अरबों डॉलर के कारोबारी साम्राज्य का वारिस बनाना चाहते हैं.
यह सनसनीखेज खुलासा वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक विस्तृत जांच रिपोर्ट में सामने आया है. रिपोर्ट में अमेरिकी अदालत के दस्तावेजों, सोशल मीडिया पोस्ट और कंपनी से जुड़े बयानों का हवाला दिया गया है. शू बो खुद को चीन का "पहला पिता" बताते हैं और अमेरिकी सरोगेसी कानूनों का सहारा लेकर चीन के सख्त जन्म नियमों को दरकिनार कर रहे हैं.
गेमिंग साम्राज्य से 'मेगा फैमिली' तक का सफर
शू बो ने गुआंगजौ में दुओयी नेटवर्क की स्थापना की थी, जो आज चीन की बड़ी मोबाइल गेमिंग कंपनियों में गिनी जाती है. उनकी कंपनी फैंटेसी और ऑनलाइन गेम्स के लिए जानी जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 1.1 अरब डॉलर से लेकर 4 अरब डॉलर तक आंकी जाती है. हालांकि, हाल के वर्षों में शू बो का नाम उनके बिजनेस से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहा है.
सरोगेसी का रास्ता क्यों चुना?
चीन में सरोगेसी पर सख्त कानूनी पाबंदियां हैं. ऐसे में शू बो ने अमेरिका की सरोगेसी एजेंसियों का सहारा लिया. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने अमेरिकी एग डोनर्स और सरोगेट मदर्स के जरिए बड़ी संख्या में बच्चों को जन्म दिलवाया. अमेरिका में जन्म लेने के कारण इन बच्चों को स्वतः अमेरिकी नागरिकता मिल जाती है, जिसे शू बो अपने बच्चों के लिए वैश्विक अवसरों की कुंजी मानते हैं.
बच्चों की संख्या पर विवाद
दुओयी नेटवर्क की ओर से पहले चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्ट में कहा गया था कि अमेरिकी सरोगेसी के जरिए शू बो के 100 से कुछ अधिक बच्चे हैं. हालांकि, बाद में कंपनी ने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि अमेरिका में जन्मे बच्चों की संख्या केवल 12 है. दूसरी ओर, शू बो की पूर्व प्रेमिका तांग जिंग ने दावा किया है कि कुल बच्चों की संख्या 300 से भी ज्यादा हो सकती है.
आगे क्या है शू बो की योजना?
रिपोर्ट के मुताबिक, शू बो की योजना अमेरिका में कम से कम 20 और बच्चों को जन्म दिलाने की है, ताकि वे भविष्य में उनके वीडियो गेम साम्राज्य को संभाल सकें. साथ ही, एलन मस्क जैसे प्रभावशाली परिवारों से वैचारिक और सामाजिक स्तर पर जुड़ाव की उनकी इच्छा भी चर्चा का विषय बनी हुई है.


