'आपके पास कहने को कुछ है, तो मेरे सामने कहो', कमला हैरिस ने ट्रंप को दी खुलेआम चुनौती
US Presidential Election: अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रम्प आमने सामने हैं. हाल ही में सामने आई द हिल की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सात प्रमुख चुनावी राज्यों में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बढ़त को खत्म कर दिया है. सभी महत्वपूर्ण राज्यों में हैरिस और ट्रम्प के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है.

US Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है. दोनों पार्टियां पूरे दम-खम के साथ लग गई है. जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद की रेस से हटने के बाद अब कमला हैरिस मैदान में हैं. ऐसे में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलने वाला है. इसी कड़ी में हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण में यह सामने आया है कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस स्विंग राज्यों में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ कड़ी टक्कर में हैं. स्विंग राज्य वे होते हैं जहां पर दोनों प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारों के जीतने की संभावना लगभग समान होती है. इन राज्यों में चुनाव परिणाम अक्सर बहुत नजदीकी होते हैं और ये राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
इस सर्वेक्षण में यह पाया गया कि कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप दोनों ही स्विंग राज्यों में लगभग बराबरी पर हैं. इन राज्यों में बैटलग्राउंड के रूप में माने जाने वाले कुछ प्रमुख राज्य शामिल हैं जैसे फ्लोरिडा, पेंसिलवेनिया, मिशिगन, और विस्कॉन्सिन. सर्वेक्षण के नतीजों से यह साफ होता है कि दोनों नेताओं के बीच यहां पर कड़ा मुकाबला होने वाला है.
कमला हैरिस की बढ़ी लोकप्रियता
कमला हैरिस की लोकप्रियता में बढ़ोतरी का एक कारण उनके द्वारा किए गए काम हैं. उन्होंने बाइडेन सरकार में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम किया है. इसके अलावा, हैरिस को पहली महिला और पहली अफ्रीकी-अमेरिकी तथा एशियाई-अमेरिकी उपराष्ट्रपति होने के कारण भी उन्हें लोगों का समर्थन मिला है.
हैरिस ने ट्रंप को दी चुनौती
वहीं, सोशल मीडिया पर कमला हैरिस का एक बायन काफी वारल हो रहा है. जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि डोनाल्ड, मुझे उम्मीद है कि आप बहस के मंच पर मुझसे मिलने के बारे में पुनर्विचार करेंगे. क्योंकि, जैसा कि कहावत है, अगर आपके पास कहने के लिए कुछ है, तो मेरे सामने कहो.
Donald, I do hope you'll reconsider meeting me on the debate stage.
— Kamala Harris (@KamalaHarris) July 30, 2024
Because, as the saying goes, if you’ve got something to say, say it to my face. pic.twitter.com/fkL9ZYOY3X
ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के एक प्रमुख नेता
डोनाल्ड ट्रंप अब भी रिपब्लिकन पार्टी के एक प्रमुख नेता हैं और उनके समर्थकों का एक बड़ा आधार है. ट्रंप की नीतियां और उनके सरपकार के समय के काम उन्हें अपने समर्थकों के बीच लोकप्रिय बनाए रखते हैं. उनके समर्थक अब भी उन्हें एक मजबूत नेता और अमेरिका के लिए बेहतर ऑप्शन मानते हैं.
चुनाव में कड़ा मुकाबला
स्विंग राज्यों में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बराबरी का मुकाबला यह दिखाता है कि आगामी चुनाव में कड़ी टक्कर होने वाली है. इन राज्यों के वोटर ही यह तय करेंगे कि अगला राष्ट्रपति कौन होगा. दोनों ही नेताओं के लिए यह महत्वपूर्ण होगा कि वे इन राज्यों के मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जोर-शोर से प्रचार करें और अपनी नीतियों को बेहतर तरीके से पेश करें.


