score Card

पूर्व FBI प्रमुख की पोस्ट पर बढ़ा विवाद, क्या है ट्रंप से '86 47' का कनेक्शन?

एफबीआई के पूर्व प्रमुख जेम्स कोमी की सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक तस्वीर ने अमेरिकी राजनीति में हड़कंप मचा दिया है. इस तस्वीर में '86 47' संख्या दिखाई दी, जिसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है. विवाद बढ़ने पर कोमी ने पोस्ट हटा दी.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (FBI) के पूर्व चीफ जेम्स कॉमी की एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने बड़ा विवाद पैदा कर दिया है. 14 मई 2025 को कॉमी ने समुद्र तट पर टहलते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें सीपियों की एक संरचना बनी हुई थी, जो '86 47' नंबर को दर्शा रही थी. यह तस्वीर उन्होंने कैप्शन के साथ पोस्ट की थी, "समुद्र तट पर टहलते हुए शानदार शैल संरचना." हालांकि, इस तस्वीर को विवाद उत्पन्न होने के बाद उन्होंने हटा लिया.

समुद्र तट की इस तस्वीर में '86 47' का संदेश छिपा था, जिसे कुछ लोगों ने हिंसा से जोड़ा. '86' शब्द का मतलब अमेरिकी बोली में होता है "किसी चीज से छुटकारा पाना" या "बाहर फेंकना", और '47' से आशय 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से था. यह संख्याएं एक राजनीतिक संदर्भ में उपयोग की गईं थीं, लेकिन कुछ रिपब्लिकन और अधिकारियों ने इसे राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या की धमकी मान लिया.

कॉमी की इंस्टाग्राम पोस्ट में छिपा था '86 47' संदेश

अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी के सचिव क्रिस्टी नोएम और अन्य रिपब्लिकन नेताओं ने इस पर प्रतिक्रिया दी और दावा किया कि यह कोड में ट्रंप की हत्या की धमकी हो सकती है. नोएम ने ट्विटर पर लिखा कि "डीएचएस और सीक्रेट सर्विस इस खतरे की जांच कर रहे हैं और उचित कार्रवाई करेंगे." अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य एंडी ओगल्स ने भी इस पोस्ट को "47 को खत्म करने" का संकेत बताया और एजेंसियों से जांच की मांग की.

क्या है ट्रंप के खिलाफ छिपा संदेश

इस पोस्ट का समय भी विशेष रूप से चिंताजनक था क्योंकि ट्रंप उस समय मध्य पूर्व की यात्रा पर थे. वॉइट हाउस के डेप्युटी चीफ ऑफ स्टाफ जेम्स ब्लेयर ने भी इस मामले पर टिप्पणी की और इसे खतरनाक समय पर पोस्ट किए जाने की बात कही. वर्तमान एफबीआई निदेशक काश पटेल ने कहा कि एजेंसी और सीक्रेट सर्विस मिलकर इस मामले की जांच कर रहे हैं.

जेम्स कॉमी ने स्पष्टीकरण जारी किया

इस विवाद के बाद जेम्स कॉमी ने स्पष्टीकरण जारी किया. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि '86 47' संख्याएं हिंसा से जुड़ी हो सकती हैं. कॉमी ने कहा कि उनके दिमाग में कभी भी ऐसी कोई हिंसक विचारधारा नहीं थी और वह किसी भी प्रकार की हिंसा का विरोध करते हैं. उन्होंने तस्वीर हटाने का कारण यह बताया कि वह ऐसा नहीं चाहते थे कि उनकी पोस्ट किसी तरह की हिंसा को बढ़ावा दे.

यह मामला अमेरिकी राजनीति में एक नया मोड़ लेकर आया है, जिसमें एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर बड़े पैमाने पर विवाद खड़ा हो गया है. अब तक मामले की जांच जारी है और अमेरिकी अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया है.

calender
16 May 2025, 01:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag