
Crown Prince Al Hussein Wedding: देखिए जॉर्डन राजकुमार और सऊदी की शहज़ादी की रॉयल वेडिंग, तस्वीरें हुए वायरल
जॉर्डन के राजकुमार क्राउन प्रिंस हुसैन और सऊदी की शहज़ादी की 1 जून 2023 को शादी हो गयी, यह एक शाही शादी थी जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही है।

Crown Prince Al Hussein Wedding: पश्चिमी एशियाई देश जॉर्डन (west asian country jordan) के राजकुमार क्राउन प्रिंस हुसैन.की शादी सऊदी परिवार की खूबसूरत शहज़ादी रजवा अल सैफ से हुई है।

इस रॉयल वेडिंग में दुनियाभर के रॉयल्स और अन्य VIP ने भाग लिया, इसके साथ - साथ ही आमजन ने भी काफी बड़ी संख्या में शिरकत की। यह एक भव्य शादी शादी रही।

क्राउन प्रिंस हुसैन, यानी जॉर्डन (Crown Prince Hussein, ie Jordan) के राजकुमार की उम्र 28 वर्ष है और सऊदी की शहज़ादी रजवा अल सैफ की उम्र 29 वर्ष है।

यह रॉयल वेडिंग जॉर्डन की राजधानी अम्मान के एक महल में हुई, इस दौरान दोनों रॉयल परिवार के सभी रिश्तेदार और सगे - संबंधी भी मौजूद रहे। जिसमें से प्रिंस विलियम, उनकी पत्नी केट, अमेरिका की 1ST लेडी जिल बाइडेन (America's 1ST Lady Jill Biden) भी शामिल थे। इसके साथ ही कई देशों के नेताओं ने भी बतौर इस समारोह में भाग लिया।
संबंधित


