score Card

राफा में हमास का घातक हमला, इजरायल की जवाबी कार्रवाई में 19 लोगों की हुई मौत  

Internation:गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इजरायली हमलों से राफा में 2 घरों के कुल 19 लोगों की मौत हो गई है. वहीं पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में हमास के गढ़ राफा में सैन्य आक्रमण शुरू किया जाएगा.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Internation: हमास ने केरेम शालोम सीमा पार पर एक घातक रॉकेट हमले की जिम्मेदारी ली है. इसके बाद इजराइल ने दक्षिणी गाजा के राफा शहर पर हमला कर दिया है. इस दौरान यहूदी राष्ट्र ने बताया कि उसके 3 सैनिक को मारे गए हैं. रॉयटर्स समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हमास-नियंत्रित एन्क्लेव में स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि बीते रविवार को इजराय ने अपने जवाब में हमले के परिणामस्वरूप कम से कम 19 लोगों को मार गिराया है. 

जानें हमले की पूरी कहानी

इजरायली सेना के मुताबिक रफा से सीमा पार की तरफ 10 गोले दागे गए हैं. जिसके बाद गाजा में सहायता ट्रकों के प्रवेश पर पांबदी लगा दी गई है. इजराइल मीडिया के मुताबिक हमले में घायल 10 सैनिक अस्पताल में भर्ती हैं. साथ ही यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि क्रॉसिंग कब तक बंद रहेगी. यह हमला ऐसे वक्त में किया गया जब गाजा में संघर्ष विराम के लिए नवीनतम दौर की वार्ता समाप्त हुई थी.

एसोसिएटेड प्रेस का कहना है कि बीते दिन यानी रविवार को हमास ने बताया कि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह द्वारा की गई प्रमुख मांगों को गहन और गंभीरता से लेते हुए इजरायल ने इसे खारिज कर दिया है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के अलावा पश्चिमी अधिकारियों की दी गई हिदायतों के बावजूद भी इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में हमास के गढ़ राफा में सैन्य आक्रमण शुरू करने की बात कही है. 

गाजा के स्वास्थ्य अफसरों का बयान

वहीं हमास की सैन्य शाखा अल-कसम ब्रिगेड का कहना है कि उसने स्थान का उल्लेख किए बिना ही क्रॉसिंग के नजदीक इजरायली सेना के अड्डे पर कई रॉकेट दागे हैं. जबकि हमास ने कहा कि सीमा पार करना लक्ष्य नहीं था हमारा. साथ ही इजरायली सेना ने बताया कि उसने उस लांचर को निशाना बनाया जिससे हमास के गोले दागे गए थे. इतना ही नहीं पास के एक सैन्य ढांचे पर भी हमला हुआ किया गया था. गाजा के स्वास्थ्य अफसरों ने बताया कि इजरायली हमलों से राफा में 2 घरों को निशाना बनाकर 19 लोगों को मार दिया गया है. जिसमें एक घर के 1 बच्चे समेत 4 बच्चे और दो वयस्क मारे गए हैं. 

इजरायली पीएम से खास बातचीत

मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिकी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के प्रमुख विलियम बर्न्स ने आज यानी सोमवार को इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की है. इस दौरान बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में युद्ध की अंतरराष्ट्रीय आलोचना की निंदा की है. साथ ही कहा कि कोई भी दबाव किसी भी अंतरराष्ट्रीय मंच का कोई भी निर्णय इजरायल को अपनी रक्षा करने से नहीं रोक सकेगा.

वहीं इजरायल को अकेले खड़े होने के लिए मजबूर किया गया तो इजरायल अकेला खड़ा होगा. नेतन्याहू ने आगे कहा कि इजराइल गाजा में संघर्ष विराम की हमास की मांग को स्वीकार नहीं कर सकता है. हम ऐसी स्थिति को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं जिसमें हमास ब्रिगेड अपने बंकरों से बाहर आएंगे. हम गाजा पर फिर से नियंत्रण करेंगे.

इजराइल के रक्षा मंत्री का बयान

इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने बताया कि आने वाले भविष्य में राफा के साथ पूरे गाजा में एक शक्तिशाली ऑपरेशन की किया जाएगा. उनका कहना है कि हमास युद्धविराम समझौते के बारे में बहुत गंभीर नहीं था. वहीं संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के प्रमुख ने बताया कि उत्तरी गाजा में पूर्ण अकाल की घोषणा के बाद बीते रविवार को केरेम शालोम को बंद कर दिया गया था. यह कोई औपचारिक अकाल घोषणा नहीं थी. बता दें कि साल 2023 में इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में कम से कम 34,683 लोग मारे गए हैं. साथ ही कुल 77,900 से अधिक घायल हुए हैं. 

calender
06 May 2024, 10:02 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag