score Card

Video: डेल्टा बोइंग 767 फ्लाइट के इंजन में लगी आग, मिड-एयर में दिखीं लपटें, LA में इमरजेंसी लैंडिंग

डेल्टा एयरलाइंस की बोइंग 767 फ्लाइट उड़ान भरते ही हादसे का शिकार होते-होते बची. शुक्रवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद उसके बाएं इंजन में आग लग गई. जिसके बाद पायलट ने एलए में इमरजेंसी लैंडिंग कराई. वीडियो फुटेज में फ्लाइट के बाएं इंजन में आग की लपटें साफ दिखाई दे रही हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delta Boeing Engine Fire: लॉस एंजेलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अटलांटा जा रही डेल्टा एयरलाइंस की एक फ्लाइट शुक्रवार को एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बची. डेल्टा एयरलाइंस की बोइंग 767 फ्लाइट में उड़ान भरने के तुरंत बाद उसके बाएं इंजन में आग लग गई. वीडियो फुटेज में फ्लाइट के बाएं इंजन में आग की लपटें साफ दिखाई दे रही हैं.

पायलटों की सतर्कता और त्वरित निर्णय से विमान को सुरक्षित रूप से वापस एलए एयरपोर्ट पर उतार लिया गया. इस हादसे में किसी यात्री या चालक दल के सदस्य को कोई चोट नहीं आई, लेकिन घटना ने एक बार फिर विमानन सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

टेकऑफ के बाद इंजन में लगी आग

डेल्टा की फ्लाइट DL446, जैसे ही लॉस एंजेलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुई, चालक दल को बाएं इंजन में आग लगने के संकेत मिलने लगे. यह विमान General Electric CF6 इंजन से संचालित होता है. जैसे ही इंजन में आग लगी, पायलटों ने तुरंत इमरजेंसी घोषित कर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया.

प्रशांत महासागर के ऊपर किया यू-टर्न

विमान शुरू में प्रशांत महासागर की ओर उड़ान भर रहा था, लेकिन इंजन में आई गड़बड़ी के बाद उसे डाउनी और पेरामाउंट इलाके के ऊपर से घूमाते हुए वापस एयरपोर्ट लाया गया. इस दौरान विमान ने स्थिर ऊंचाई और गति बनाए रखी और सभी सुरक्षा जांच पूरी करने के बाद एलए एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई.

मौके पर मौजूद रहे दमकल दल

जैसे ही विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग की, रनवे पर फायर ब्रिगेड की टीमें पहले से तैयार थीं. उन्होंने तुरंत इंजन में लगी आग को नियंत्रित किया. डेल्टा एयरलाइंस के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया, ठडेल्टा फ्लाइट 446 ने टेकऑफ के तुरंत बाद बाएं इंजन में आई गड़बड़ी के संकेत मिलने पर एलए में वापसी की." यात्रियों ने बताया कि पायलट ने उन्हें सूचित किया कि अग्निशमन दल यह सुनिश्चित कर रहा है कि इंजन में लगी आग पूरी तरह बुझ चुकी है.

FAA ने शुरू की जांच

इस घटना की जांच फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इंजन में आग कैसे लगी. इससे पहले इसी साल जनवरी में डेल्टा एयरलाइंस की एक अन्य फ्लाइट DL105 को भी इसी तरह की समस्या के कारण अटलांटा से उड़ान भरने के बाद लौटना पड़ा था. वह विमान ब्राज़ील के साओ पाउलो जा रहा था, लेकिन टेकऑफ के बाद ही उसके बाएं इंजन से भी लपटें निकलने लगी थीं.

calender
20 July 2025, 11:21 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag