score Card

डोनाल्ड ट्रंप के अल्टीमेटम के बावजूद रूस ने यूक्रेन पर बरपाया कहर, 22 की मौत

रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर भीषण हमले किए, जिसमें 22 लोगों की मौत हुई और एक जेल पर बमबारी में 17 कैदी मारे गए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को 10-12 दिन में युद्धविराम का अंतिम अल्टीमेटम दिया है, वरना कड़े प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है.

यूक्रेन-रूस युद्ध में तबाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. बीती रात रूस ने यूक्रेन के कई हिस्सों में मिसाइल और बमबारी से हमला किया, जिसमें कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई. इस हमले ने ना सिर्फ यूक्रेन को हिला दिया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आक्रोश भड़का दिया है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन को सख्त शब्दों में चेतावनी देते हुए युद्धविराम के लिए अंतिम समयसीमा तय कर दी है.

ट्रंप ने साफ कर दिया है कि अगर पुतिन 10 से 12 दिनों में युद्धविराम की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाते, तो रूस को भारी कीमत चुकानी होगी. उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्रंप की इस कड़ी पहल का स्वागत किया है.

जेल पर रूस का हमला: 17 कैदियों की मौत, 42 घायल

यूक्रेन के जपोरिज्जिया इलाके की 'बिलेनकिवस्का करेक्शनल कॉलोनी' को रूस ने सोमवार देर रात निशाना बनाया. 'स्टेट क्रिमिनल एग्जीक्यूटिव सर्विस' के अनुसार, रूस ने यहां 4 ग्लाइड बम गिराए जिससे जेल के भोजन कक्ष और प्रशासनिक भवन तबाह हो गए. इस हमले में कम से कम 17 कैदियों की मौत हो गई और 42 कैदी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. अन्य 40 को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं.

हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि जेल की सीमा की बाड़ को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और कोई कैदी फरार नहीं हुआ है. डनीप्रो क्षेत्र में एक तीन मंजिला इमारत रूस की मिसाइल का शिकार बनी, जो पूरी तरह नेस्तनाबूद हो गई. इस हमले में पास का अस्पताल भी क्षतिग्रस्त हुआ. कम से कम चार लोगों की मौत हुई है जबकि आठ घायल बताए जा रहे हैं.

73 क्षेत्रों पर रूसी हमले, 22 की जान गई

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने जानकारी दी कि रूस ने सोमवार को 73 शहरों, गांवों और कस्बों पर हमला किया, जिसमें कुल मिलाकर 22 लोगों की मौत हो चुकी है. यूक्रेन सरकार ने इन हमलों को युद्ध अपराध करार दिया है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग की है.

ट्रंप की सख्त चेतावनी: सिर्फ 10-12 दिन का वक्त

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी देते हुए कहा कि रूस की 50 दिन की डेडलाइन खत्म हो चुकी है, अब उन्हें सिर्फ 10 से 12 दिन का समय दिया जा रहा है. ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि 7 से 9 अगस्त के बीच युद्धविराम की दिशा में ठोस प्रगति हो. ट्रंप ने कहा कि इंतजार की कोई ठोस वजह नहीं है. हमें कोई प्रगति होती नहीं दिख रही. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यदि रूस युद्धविराम के लिए तैयार नहीं होता, तो वह रूस और उसके व्यापारिक साझेदारों पर भारी शुल्क और प्रतिबंध लगाने की योजना बना चुके हैं. इसकी औपचारिक घोषणा जल्द की जाएगी.

जेलेंस्की ने सराहा ट्रंप का कदम

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दी गई समयसीमा का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक साहसिक और निर्णायक पहल है. जेलेंस्की ने उम्मीद जताई कि अमेरिका का यह रुख रूस पर दबाव बनाने में मदद करेगा और यूक्रेन में शांति बहाली की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

calender
29 July 2025, 05:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag