कुछ तो होने वाला है... ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्धविराम पर दे दिया बड़ा संकेत?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वो रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति समझौता कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन पुतिन और जेलेंस्की के बीच सीधी वार्ता का सही समय अभी नहीं आया है.

US President Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर रूस-यूक्रेन युद्ध पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वो दोनों देशों के बीच शांति समझौता कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं, लेकिन इस समय व्लादिमीर पुतिन और वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच सीधे संवाद का सही अवसर नहीं आया है. ट्रंप ने ये बातें एक इंटरव्यू में कहीं.
ट्रंप ने दावा किया कि उनकी कोशिशें वास्तविक और आशावादी हैं. उन्होंने कहा कि अभी हालात कठिन जरूर हैं, लेकिन जल्द ही स्थिति बदल सकती है. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि रूस के लगातार मिसाइल और ड्रोन हमलों के बीच भी वो एक स्थायी समाधान के लिए प्रयासरत हैं.
रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप की रणनीति
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मैं देख रहा हूं, समझ रहा हूं और मैंने इस पर राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति जेलेंस्की दोनों से बात की है. कुछ होने वाला है, लेकिन वे अभी तैयार नहीं हैं. लेकिन कुछ होने वाला है. हम इसे कर लेंगे. ट्रंप ने कहा कि रूस के हालिया हमलों ने उन्हें विचलित किया है. पिछले महीने कीव पर रूसी हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें चार बच्चे भी शामिल थे. इस पर ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि हम सब कुछ सुलझा लेंगे. सच कहूं तो रूस वाला मामला मुझे आसान लग रहा था, लेकिन यह कुछ ज्यादा ही मुश्किल साबित हो रहा है.
बीजिंग में दिखी पुतिन-शी-जोंग-उन की ताकत
ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय आई जब रूस के राष्ट्रपति पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन बीजिंग में एक सैन्य परेड में साथ दिखे. इस पर ट्रंप ने कहा कि मैं समझता हूं वे ऐसा क्यों कर रहे थे. वे चाहते थे कि मैं देखूं और मैं देख रहा था. मेरा इन सभी से संबंध अच्छा है. अगले एक-दो हफ्तों में पता चलेगा कि ये संबंध कितने अच्छे हैं.
ट्रंप ने कहा कि उनकी कोशिश हमेशा विरोधी पक्षों को एक कमरे में लाने की रहती है. जब मैं उन्हें एक साथ बैठाता हूं या बातचीत करने के लिए तैयार करता हूं, तो समाधान निकल आता है. हमने लाखों जिंदगियां बचाई हैं.
अंतरराष्ट्रीय विवादों में ट्रंप का दावा
ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने पहले भी 6-7 बड़े अंतरराष्ट्रीय विवादों को खत्म करवाने में भूमिका निभाई है. इनमें इजराइल-ईरान, रवांडा-कांगो, आर्मेनिया-अज़रबैजान और सर्बिया-कोसोवो जैसे मामले शामिल बताए. उन्होंने यहां तक कहा कि उनकी सरकार को इसके लिए नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए, हालांकि इस पर पूछे गए सवाल का जवाब उन्होंने टाल दिया. ट्रंप ने कहा कि मेरे पास नोबेल को लेकर कुछ कहने के लिए नहीं है. मैं सिर्फ युद्ध खत्म करता हूं. मुझे ध्यान नहीं चाहिए, मैं सिर्फ जिंदगियां बचाना चाहता हूं.


