score Card

क्या ट्रंप खुद को किंग मान बैठे? 'राजा की जय हो' पोस्ट पर मचा बवाल! लोगों ने कह दी ये बात

अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. व्हाइट हाउस के आधिकारिक X (ट्विटर) अकाउंट से ट्रंप को लेकर एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें उन्हें "राजा की जय हो!" कैप्शन के साथ दिखाया गया. इस पोस्ट के बाद अमेरिका में बहस छिड़ गई और व्हाइट हाउस को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अमेरिका में एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. व्हाइट हाउस के आधिकारिक X (ट्विटर) अकाउंट से डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया गया जिसने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया. इस पोस्ट में ट्रंप को ताज पहने दिखाया गया और कैप्शन लिखा गया "राजा की जय हो!" इस पोस्ट के बाद लोग व्हाइट हाउस और ट्रंप प्रशासन की आलोचना करने लगे.

यह विवाद ऐसे समय में सामने आया जब ट्रंप ने न्यूयॉर्क सिटी के कंजेशन प्राइसिंग प्रोग्राम को रोकने का फैसला किया, जो ट्रैफिक को नियंत्रित करने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए शुरू किया गया था. इसके बाद व्हाइट हाउस ने पोस्ट कर लिखा – "कंजेशन प्राइसिंग खत्म हो गया है. मैनहट्टन और पूरा न्यूयॉर्क बच गया है. राजा की जय हो!" इसके साथ ही टाइम मैगजीन के कवर का एक मॉक-अप भी शेयर किया गया, जिसमें ट्रंप को राजा के ताज में दिखाया गया था.

व्हाइट हाउस की पोस्ट पर मचा बवाल

व्हाइट हाउस द्वारा किए गए इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया. लोगों ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी और इसे "अलोकतांत्रिक" करार दिया. कई यूजर्स ने ट्रंप प्रशासन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अमेरिका लोकतंत्र के सिद्धांतों पर चलता है, न कि किसी राजा के शासन पर.

पहले भी विवादों में रहा है ट्रंप प्रशासन

यह पहली बार नहीं है जब व्हाइट हाउस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इस तरह की पोस्ट शेयर की गई हो. इससे पहले ASMR-शैली में एक वीडियो जारी किया गया था, जिसमें अवैध प्रवासियों को निर्वासित करते हुए दिखाया गया था. इस वीडियो को लेकर भी भारी आलोचना हुई थी.

सोशल मीडिया पर ट्रंप की जमकर आलोचना

इस विवादास्पद पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोग ट्रंप को खूब ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा –"यह पोस्टर ट्रंप के बाथरूम में होना चाहिए, लेकिन व्हाइट हाउस के आधिकारिक अकाउंट से इसे पोस्ट करना पूरे देश के लिए शर्मनाक है. एक अन्य यूजर ने कहा, 'कल्पना करें कि अगर ओबामा या बाइडेन ने इस तरह 'राजा की जय हो' लिखा होता तो दक्षिणपंथी लोग क्या प्रतिक्रिया देते. वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'राजा अमर रहें' जैसी बातें अमेरिका के लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ हैं. यह देश किसी राजा का नहीं, बल्कि जनता का है.'

राजनीतिक भूचाल ला सकता है यह बयान

ट्रंप प्रशासन के इस पोस्ट के बाद अमेरिका की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. डेमोक्रेट्स और अन्य विपक्षी दल इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा सकते हैं. सवाल यह है कि क्या ट्रंप सच में खुद को "अमेरिका का राजा" साबित करने में लगे हैं, या फिर यह सिर्फ एक राजनीतिक चाल है?

calender
20 February 2025, 11:01 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag