अमेरिका-ईरान तनाव चरम पर, ट्रंप बोले– मेरी हत्या हुई तो ईरान का नामो-निशान नहीं रहेगा

डोनाल्ड ट्रम्प ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी हत्या की किसी साजिश में ईरान की भूमिका पाई गई तो उन्होंने उसे पूरी तरह नष्ट करने के आदेश दे रखे हैं. इसके जवाब में ईरान ने भी कड़ा बयान देते हुए कहा है कि उसके नेतृत्व पर किसी भी हमले का गंभीर और विनाशकारी जवाब दिया जाएगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक टेलीविजन इंटरव्यू में ईरान को लेकर बेहद कड़ा और विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह साबित होता है कि उनकी हत्या की किसी भी साजिश में ईरान की भूमिका है, तो उन्होंने पहले ही उसे पूरी तरह खत्म करने के आदेश दे दिए हैं. 

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव तेज

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब अमेरिका और ईरान के बीच तनाव एक बार फिर तेज़ होता दिख रहा है. ट्रंप ने कहा कि उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद सख्त निर्देश मिले हैं. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि उनके साथ कुछ भी होता है, तो जिम्मेदार देश को इस धरती से मिटा दिया जाएगा. ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि यह निर्देश किसी सामान्य खतरे को लेकर नहीं, बल्कि उनके जीवन पर संभावित हमले की स्थिति को ध्यान में रखकर दिए गए हैं.

ट्रम्प की यह टिप्पणी उस पृष्ठभूमि में आई है, जब उन्होंने हाल ही में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के लंबे शासन को समाप्त करने की बात सार्वजनिक रूप से कही थी. इसके कुछ ही दिनों बाद ईरान ने कड़ा पलटवार करते हुए अमेरिका को चेतावनी दी. मंगलवार को तेहरान की ओर से कहा गया कि यदि उसके सर्वोच्च नेता को निशाना बनाने की कोई भी कोशिश की गई, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.

अबोलफजल शेखरची ने जारी बयान में क्या कहा?

ईरान के सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी अबोलफजल शेखरची ने बयान जारी कर कहा कि ट्रम्प इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि ईरान अपने नेतृत्व पर किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि अगर ईरान के नेता की ओर कोई आक्रामक कदम बढ़ाया गया, तो न सिर्फ उस हाथ को काट दिया जाएगा, बल्कि हमला करने वाले की दुनिया को भी आग में झोंक दिया जाएगा.”

इन बयानों के बाद अमेरिका और ईरान के रिश्तों में पहले से मौजूद तनाव और गहरा गया है. ट्रम्प इससे पहले भी कई बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने अपने सलाहकारों को निर्देश दिए हैं कि अगर ईरान किसी भी तरह से उनकी हत्या के प्रयास में शामिल पाया गया, तो अमेरिका निर्णायक और कठोर जवाब देगा.

फरवरी में भी ट्रम्प ने इसी तरह का बयान देते हुए कहा था कि यदि ईरान ने उनके खिलाफ ऐसा कोई कदम उठाया, तो उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया जाएगा. उस समय उन्होंने तेहरान पर अधिकतम दबाव नीति को दोबारा लागू करने से जुड़े एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे और कहा था कि इस मामले में कोई नरमी नहीं बरती जाएगी.

क्या कहता है अमेरिकी संविधान?

हालांकि, अमेरिकी संविधान के अनुसार यदि राष्ट्रपति की हत्या हो जाती है, तो उपराष्ट्रपति जेडी वैंस स्वतः राष्ट्रपति पद संभाल लेंगे. ऐसी स्थिति में वे अपने पूर्ववर्ती द्वारा जारी किए गए किसी भी निर्देश को मानने के लिए कानूनी रूप से बाध्य नहीं होंगे. फिर भी ट्रम्प के ताजा बयानों ने वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ा दी है और मध्य-पूर्व में अस्थिरता की आशंका को और गहरा कर दिया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag