पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की सीक्रेट सर्विस सुरक्षा रद्द, ट्रंप के इस फैसले से अमेरिका में हलचल तेज
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व उपराष्ट्रपति और 2024 की डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी कमला हैरिस की सीक्रेट सर्विस सुरक्षा 1 सितंबर 2025 से हटा दी है.

Kamala Harris security: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 की डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी और पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की सीक्रेट सर्विस सुरक्षा हटा दी है. ये फैसला ऐसे समय आया है जब कमला हैरिस अपनी नई किताब '107 Days' के बहु-शहर दौरे की तैयारी कर रही हैं, जो 23 सितंबर को रिलीज होने वाली है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जो बाइडेन ने अपने कार्यकाल समाप्त होने से पहले जनवरी 2025 में कमला हैरिस की सुरक्षा को एक साल के लिए, यानी जनवरी 2026 तक बढ़ा दिया था. लेकिन व्हाइट हाउस ने अब आधिकारिक रूप से इसकी समाप्ति का ऐलान कर दिया है.
1 सितंबर से खत्म होगी अतिरिक्त सुरक्षा
व्हाइट हाउस ने लिखा है: आपको कार्यकारी ज्ञापन द्वारा पूर्व में अधिकृत किसी भी सुरक्षा-संबंधी प्रक्रिया को, कानून द्वारा अपेक्षित प्रक्रियाओं के अलावा, निम्नलिखित व्यक्ति के लिए, 1 सितंबर, 2025 से प्रभावी रूप से बंद करने के लिए अधिकृत किया जाता है: पूर्व उपराष्ट्रपति कमला डी. हैरिस.
इस पत्र के मुताबिक, कमला हैरिस की अतिरिक्त सुरक्षा 1 सितंबर 2025 से पूरी तरह समाप्त कर दी जाएगी. आमतौर पर अमेरिका में पूर्व उपराष्ट्रपतियों को पद छोड़ने के बाद केवल 6 महीने तक ही सीक्रेट सर्विस सुरक्षा मिलती है.
कमला हैरिस ने सीक्रेट सर्विस का जताया आभार
कमला हैरिस की वरिष्ठ सलाहकार किर्स्टन एलन ने कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति संयुक्त राज्य अमेरिका की गुप्त सेवा के प्रति उनकी व्यावसायिकता, समर्पण और सुरक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए आभारी हैं. उन्होंने बताया कि कमला हैरिस ने सुरक्षा एजेंसी का उनकी निष्ठा और पेशेवर अंदाज के लिए आभार जताया है.
ये फैसला उस समय लिया गया है जब कमला हैरिस अपनी संस्मरण '107 Days' को लॉन्च करने वाली हैं. इस किताब में उन्होंने अपने संक्षिप्त राष्ट्रपति चुनाव अभियान और उसके अनुभवों को साझा किया है. गौरतलब है कि पिछले साल डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को राष्ट्रपति चुनाव में हराया था. जो बाइडेन के हटने के बाद कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था.


