Elon Musk की एंट्री से हिले सियासी समीकरण, टू पार्टी सिस्टम को दी खुली चुनौती

एलन मस्क ने अमेरिका में तीसरी राजनीतिक पार्टी 'अमेरिका पार्टी' के गठन के विचार को हवा दी है. ट्रंप के विवादित 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' की आलोचना के बाद यह बहस और तेज हो गई है. मस्क का यह कदम अमेरिकी राजनीति में नया मोड़ ला सकता है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस यानी 4 जुलाई 2025 को अरबपति उद्यमी एलन मस्क ने अमेरिकी राजनीति को एक नई दिशा देने वाला विचार सामने रखा. मस्क ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक सर्वे के ज़रिए पूछा—"क्या हमें अमेरिका पार्टी बनानी चाहिए?" इस पोस्ट के बाद देश-विदेश की राजनीति में हलचल मच गई है.

एक यूजर ने प्रतिक्रिया में लिखा कि मस्क की तीसरी पार्टी की शुरुआत टेस्ला या स्पेसएक्स जैसी है—शुरुआत में असंभव लगेगी, लेकिन अगर सफल हुई तो पूरी राजनीति बदल देगी. मस्क ने इस कमेंट पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी, जिससे यह संकेत मिला कि यह केवल विचार नहीं, बल्कि एक रणनीतिक कदम हो सकता है.

तीसरी पार्टी की चुनौती और मस्क की ताकत

अमेरिका में अब तक तीसरी पार्टियों का प्रभाव सीमित रहा है. लेकिन एलन मस्क का नाम, उनकी ब्रांड वैल्यू और टेक समुदाय में गहरी पकड़ उन्हें भीड़ से अलग बनाती है. उनके विचारों को इंडिपेंडेंट वोटर्स और युवा मतदाताओं का समर्थन मिल सकता है.

मस्क-ट्रंप टकराव की जड़: One Big Beautiful Bill

इस घटनाक्रम के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लाया गया ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ एक बड़ी वजह माना जा रहा है. इस बिल में प्रवासी निर्वासन अभियानों के लिए भारी बजट, टैक्स कटौती और खर्च में कटौती जैसे प्रावधान शामिल हैं. लेकिन इसके चलते देश की अर्थव्यवस्था पर अगले 10 वर्षों में $3.3 ट्रिलियन का अतिरिक्त बोझ आ सकता है.

मस्क ने इस बिल की आलोचना करते हुए कहा कि यह आर्थिक आत्मघात है, जो स्टार्टअप्स और टेक्नोलॉजी इनोवेशन को नुकसान पहुंचाएगा. उन्होंने Department of Government Efficiency (DOGE) के प्रमुख पद से इस्तीफा भी दे दिया.

ट्रंप ने दी चेतावनी

एलन मस्क की खुली आलोचना पर डोनाल्ड ट्रंप ने भी जवाबी हमला किया. उन्होंने मस्क की कंपनियों को मिलने वाली संघीय सब्सिडी रद्द करने की धमकी दी. इतना ही नहीं, उन्होंने मस्क की आव्रजन स्थिति की जांच कराने की चेतावनी भी दी है.

क्या बनेगी मस्क की 'अमेरिका पार्टी'?

अब सबसे बड़ा सवाल है—क्या एलन मस्क वाकई अमेरिका में तीसरी पार्टी बनाएंगे? क्या वे ट्रंप और बाइडेन के बीच तीसरे विकल्प के तौर पर उभर सकते हैं? फिलहाल, अमेरिकी राजनीति मस्क के इस कदम पर बंट गई है, लेकिन एक बात तय है—मस्क अब सिर्फ टेक्नोलॉजी नहीं, राजनीति में भी गेमचेंजर बनने की तैयारी में हैं.

calender
05 July 2025, 08:35 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag