एलन मस्क ने लॉन्च की 'अमेरिका पार्टी', टेक किंग अब चलाएंगे सियासत की गाड़ी
एलन मस्क ने अमेरिकी राजनीति में बड़ा कदम उठाते हुए 'अमेरिका पार्टी' के गठन का ऐलान किया है. ट्रंप से मतभेद के बाद उन्होंने यह पार्टी बनाने का फैसला लिया. उन्होंने जनता को आजादी लौटाने का वादा किया है.

Elon Musk: टेक्नोलॉजी और अंतरिक्ष क्षेत्र के दिग्गज उद्यमी एलन मस्क ने अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा की है, जिसका नाम है 'अमेरिका पार्टी' (America Party). शनिवार को मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस पार्टी के गठन की जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह पहल जनता को "उनकी आजादी लौटाने" के लिए की गई है.
यह ऐलान तब सामने आया है जब मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच खुला टकराव देखने को मिला. इसके बाद मस्क ने न केवल ट्रंप प्रशासन से खुद को अलग किया, बल्कि उन्होंने "डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE)" से भी इस्तीफा दे दिया. DOGE की अगुवाई करते हुए मस्क ने विवादास्पद ढंग से सरकारी खर्चों में कटौती और नौकरियों में छंटनी की योजना चलाई थी.
जनता को लौटाई जाएगी आजादी: मस्क
मस्क ने लिखा, "आज अमेरिका पार्टी का गठन हुआ है ताकि आपको आपकी आजादी वापस दी जा सके." उन्होंने हाल ही में X पर एक पोल कराया था, जिसमें उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या वे मौजूदा दो-राजनीतिक दलों की व्यवस्था से आज़ादी चाहते हैं. इस पोल में 65.4% लोगों ने “हां” में जवाब दिया, जो मस्क के मुताबिक एक नए राजनीतिक विकल्प की मांग को दर्शाता है.
अपने घोषणा-पत्र जैसे पोस्ट में मस्क ने मौजूदा अमेरिकी राजनीतिक प्रणाली की आलोचना करते हुए कहा, "जब बात देश को बर्बाद करने वाली फिजूलखर्ची और भ्रष्टाचार की आती है, तब हम असल में एक पार्टी की व्यवस्था में जी रहे हैं, ना कि लोकतंत्र में."
The way we’re going to crack the uniparty system is by using a variant of how Epaminondas shattered the myth of Spartan invincibility at Leuctra:
— Elon Musk (@elonmusk) July 5, 2025
Extremely concentrated force at a precise location on the battlefield.
यूनिपार्टी सिस्टम पर मस्क का वार
मस्क ने अमेरिकी राजनीति को "यूनिपार्टी सिस्टम" बताते हुए कहा कि वे इसे चुनौती देने की रणनीति बना चुके हैं. उन्होंने कहा, "हम यूनिपार्टी सिस्टम को उसी तरह तोड़ेंगे, जैसे एपामिनोंदास ने ल्यूक्त्रा की लड़ाई में स्पार्टन अजेयता का मिथक तोड़ा था अत्यधिक केंद्रित शक्ति को युद्ध के मैदान में एकदम सही जगह पर लगाकर."
4 जुलाई को इंडिपेंडेंस पोल से शुरू हुआ आंदोलन
अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस 4 जुलाई को मस्क ने X पर एक पोल पोस्ट किया जिसमें सवाल था, "इंडिपेंडेंस डे सही समय है यह पूछने का कि क्या आप दो-दलीय (या कहें यूनिपार्टी) सिस्टम से आज़ादी चाहते हैं? क्या हमें अमेरिका पार्टी बनानी चाहिए?" इस पोल में कुल 65.4 प्रतिशत यूज़र्स ने हां का समर्थन किया जबकि 34.6 प्रतिशत ने ना कहा. मस्क ने इसी जन समर्थन को पार्टी गठन का आधार बताया.
तीसरी पार्टी का संकेत पहले ही दे चुके थे मस्क
मस्क पहले भी तीसरी पार्टी की संभावना को लेकर संकेत दे चुके थे. उन्होंने X पर एक पोस्ट के जवाब में सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें लिखा था, "एलन अगर तीसरी पार्टी शुरू करते हैं, तो यह ठीक वैसा ही होगा जैसे टेस्ला और स्पेसएक्स – शुरुआत में असफलता की संभावना ज्यादा, लेकिन सफल होने पर पूरा खेल बदल सकता है."
ट्रंप से बढ़ते तनाव और नई पार्टी की नींव
मस्क और ट्रंप के बीच हालिया तनाव एक नए कानून को लेकर और बढ़ गया, जिसे ट्रंप प्रशासन ने “वन बिग ब्यूटीफुल बिल” के नाम से पास किया. 4 जुलाई को लागू हुए इस कानून में बड़े पैमाने पर टैक्स और खर्च की नीतियां शामिल हैं.
मस्क, जो पहले प्रशासनिक सलाहकार की भूमिका में थे, ने इस बिल की आलोचना करते हुए कहा कि यह अगले 10 वर्षों में अमेरिका पर 3.3 ट्रिलियन डॉलर का अतिरिक्त कर्ज लाद देगा.