एलन मस्क को हुआ इटली की PM पर ‘क्रश’? मुलाकात के दौरान ‘ब्लश’ करते दिखे टेस्ला बॉस!, Video Viral
व्हाइट हाउस में इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की मुलाकात ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. एक वायरल वीडियो में मस्क को मेलोनी से मिलते समय 'ब्लश' करते देखा गया, जिसे देखकर यूजर्स ने यह तक कह दिया कि मस्क को मेलोनी पर क्रश है.

टेक्नोलॉजी की दुनिया के सबसे चर्चित नाम एलन मस्क और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी एक बार फिर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गए हैं. इस बार वजह है दोनों की व्हाइट हाउस में हुई हल्की-फुल्की मुलाकात, जिसमें मस्क को ‘ब्लश’ करते हुए देखा गया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स कयास लगाने लगे हैं कि मस्क को मेलोनी पर ‘क्रश’ है.
बेशक, एलन मस्क पहले ही इन अफवाहों को नकार चुके हैं, लेकिन उनकी हालिया बॉडी लैंग्वेज और मुस्कान ने एक बार फिर इन अटकलों को हवा दे दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग उनकी केमिस्ट्री को लेकर खूब मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने कहा “इश्क वाला लव”, तो किसी ने इसे “पॉलिटिकल रोमांस” करार दे दिया.
व्हाइट हाउस में फिर दिखी दोस्ती की झलक
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी हाल ही में अमेरिका दौरे पर थीं और उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इसी दौरान एक बीटीएस (बिहाइंड द सीन्स) वीडियो सामने आया, जिसमें मेलोनी और एलन मस्क एक-दूसरे को हंसते हुए गर्मजोशी से गले लगाते नजर आए. बस फिर क्या था, ट्विटर (अब X) पर यूजर्स ने नोटिस किया कि मस्क हल्के से शर्मा रहे थे और स्माइल करते वक्त उनकी बॉडी लैंग्वेज बेहद "shy" थी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई ‘केमिस्ट्री’
X पर एक यूजर ने लिखा, "क्या यह सिर्फ हम हैं, या एलोन मोहित दिख रहे हैं?" दूसरे यूजर ने लिखा है, एलोन को उस पर क्रश है. यह बिलकुल स्पष्ट है. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है, "प्यार का मौसम!" यानी मस्क और मेलोनी की कैमरे में कैद यह छोटी-सी मुलाकात बड़े पैमाने पर चर्चाओं का कारण बन गई. यानी मस्क और मेलोनी की कैमरे में कैद यह छोटी-सी मुलाकात बड़े पैमाने पर चर्चाओं का कारण बन गई.
पहले भी उड़ चुकी हैं डेटिंग की अफवाहें
यह पहली बार नहीं है जब इन दोनों की केमिस्ट्री सुर्खियों में आई हो. पिछले साल न्यूयॉर्क में यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली के दौरान मस्क ने मेलोनी को अटलांटिक काउंसिल ग्लोबल सिटीजन अवार्डदिया था. उस इवेंट की एक वायरल फोटो के बाद भी दोनों के रिश्ते को लेकर अफवाहें उड़ने लगी थीं, जिसे मस्क ने फौरन खारिज कर दिया था. उन्होंने X पर लिखा था, हम डेटिंग नहीं कर रहे हैं."
मेलोनी ने अमेरिका-इटली संबंधों को दी नई धार
अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान मेलोनी ने न सिर्फ ट्रंप से मुलाकात की बल्कि यूरोपीय राजनीति में अपनी मजबूत स्थिति भी दिखाई. ट्रंप ने भी उनकी तारीफ करते हुए कहा, हर कोई उससे प्यार करता है और उसका सम्मान करता है, और मैं ऐसा कई लोगों के बारे में नहीं कह सकता.” उन्होंने संकेत दिया कि अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार समझौता जल्द हो सकता है.
मेलोनी ने जवाब में कहा, “यदि मैं अपने देश का थोड़ा प्रचार करूं तो आप मुझे माफ कर देंगे, लेकिन आप एक व्यापारी हैं और आप मुझे समझते हैं.” इसके बाद उन्होंने कहा, "मेरा लक्ष्य पश्चिम को फिर से महान बनाना है."
क्या ये बस दोस्ती है या कुछ और?
हालांकि अब तक इन अफवाहों की कोई पुष्टि नहीं हुई है और दोनों ही एक-दूसरे को सिर्फ दोस्त बताते हैं, लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में ऐसी हल्की फुल्की मस्ती खूब ट्रेंड पकड़ती है. चाहे ये सिर्फ एक फ्रेंडली मोमेंट हो या कुछ और मस्क का ब्लश करना इंटरनेट पर वायरल जरूर हो चुका है.


