score Card

एक बार फिर डाउन हुआ एलन मस्क का 'X', दुनियाभर के यूजर्स कर रहे रिपोर्ट

पहले का ट्विटर और अब माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स दुनियाभर में सोमवार को तीन बार डाउन हुआ. जिसकी वजह से करोड़ों यूजर्स के सामने समस्याएं आईं. फिलहाल कंपनी की तरफ से अभी तक इसको स्वीकार नहीं किया गया है. लोग लगातार इस मसले को लेकर रिपोर्ट कर रहे हैं. यह समस्याएं एप, साइट और सर्वर पर आ रही हैं.

X is Down: दुनियाभर में एक बार फिर से एलन मस्क का माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'X' डाउन हो गया है. इस बार यह समस्या तीसरी बार सामने आई है, जिससे यूजर्स को लॉग-इन करने और अपनी फीड देखने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को दिन में यह तीसरी बार था जब 'एक्स' ठप पड़ा था. 

डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के अनुसार, पहली बार यह दिक्कत शाम 3:30 बजे आई. इसके बाद शाम 7 बजे फिर से लॉग-इन करने में समस्याएं सामने आने लगीं. तीसरी बार यह समस्या शाम 8:44 बजे आई, जब यूजर्स को फिर से 'एक्स' के ऐप और वेबसाइट पर दिक्कतें होने लगीं. अलग-अलग स्थानों से यूजर्स ने इस समस्या की रिपोर्ट की, खासकर यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, भारत समेत कई देशों के लोगों ने यह समस्या झेली. 

करोड़ों यूजर्स परेशान

वैश्विक स्तर पर करीब 40,000 से अधिक यूजर्स ने इस तकनीकी परेशानी की शिकायत की. डाउन डिटेक्टर के अनुसार, 56 प्रतिशत यूजर्स को ऐप में समस्याएं आ रही थीं, जबकि 33 प्रतिशत यूजर्स वेबसाइट पर दिक्कतों का सामना कर रहे थे. बाकी के 11 प्रतिशत यूजर्स ने सर्वर कनेक्शन से संबंधित समस्याएं बताई हैं. 

एक्स ने नहीं स्वीकार की समस्या

हालांकि, 'एक्स' ने अब तक इस समस्या को स्वीकार नहीं किया है और यूजर्स लगातार इस बारे में शिकायत कर रहे हैं. इस बार की तकनीकी समस्या ने यूजर्स को खासा निराश किया है. कई लोग महसूस कर रहे हैं कि कंपनी की ओर से जवाबदेही की कमी है और वे इस मुद्दे का जल्द समाधान चाहते हैं. इस तकनीकी समस्या के कारण यूजर्स का अनुभव प्रभावित हो रहा है और उनका इंतजार बढ़ता जा रहा है. 

अब तक इस मुद्दे के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है, लेकिन यूजर्स की उम्मीदें हैं कि कंपनी जल्द ही इसे सुलझाएगी.

calender
10 March 2025, 10:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag