score Card

PM MODI के फ्रांस लैंड करने से पहले इमैनुएल मैक्रों का आया बयान, जानें भारत को लेकर क्या कहा?

भारत के ‘फर्स्टपोस्ट’ और फ्रांसीसी समाचार नेटवर्क ‘फ्रांस24’ के साथ एक वीडियो इंटरव्यू में मैक्रों ने एआई और इसके वैश्विक प्रभाव पर भी विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि भारत एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण केंद्र बन चुका है और फ्रांस इसे अपने विकास के लिए महत्वपूर्ण मानता है. 

PM Modi France Visit: फ्रांस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक से पहले फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि दोनों देशों के संबंध ‘साझा हितों’ और मित्रता पर आधारित हैं. मोदी सोमवार को फ्रांस की यात्रा पर निकलने वाले हैं, जहां वह AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और पेरिस में फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के लिए प्रस्थान करेंगे. 

भारत और फ्रांस के बीच संबंधों की महत्वपूर्ण चर्चा करते हुए, मैक्रों ने बताया कि उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य साझा हितों पर ध्यान केंद्रित करना है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने भारत के शिक्षा और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में मजबूत स्थिति पर जोर दिया. उनका कहना था कि भारत हर साल दस लाख इंजीनियर तैयार करता है, जो अमेरिका और यूरोप में प्रशिक्षित इंजीनियरों की संयुक्त संख्या से भी अधिक है. 

मैक्रों ने इंटरव्यू में क्या कहा?

भारत के ‘फर्स्टपोस्ट’ और फ्रांसीसी समाचार नेटवर्क ‘फ्रांस24’ के साथ एक वीडियो इंटरव्यू में मैक्रों ने एआई और इसके वैश्विक प्रभाव पर भी विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि भारत एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण केंद्र बन चुका है और फ्रांस इसे अपने विकास के लिए महत्वपूर्ण मानता है. 

उन्होंने भारत के नागरिकों से हिंदी में बात करते हुए कहा, "भारत के लोगों को मेरा नमस्ते," और बातचीत का समापन करते हुए "बहुत शुक्रिया" कहा. 

प्रधानमंत्री मोदी की फ्रांस यात्रा का एजेंडा काफी व्यस्त रहेगा. वे पेरिस पहुंचने के बाद, राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे, जिसमें तकनीकी क्षेत्र के कई प्रमुख कार्यकारी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. 11 फरवरी को वे AI एक्शन शिखर सम्मेलन में सह-अध्यक्षता करेंगे. 

भारत के विदेश सचिव ने क्या कहा?

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चाओं के अलावा भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे, जो व्यापारिक और प्रौद्योगिकी सहयोग को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा.

calender
10 February 2025, 05:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag