score Card

पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन के पास धमाका, 21 लोगों की गई जान, 30 बुरी तरह जख्मी

Quetta blast news: पाक के बलूचिस्तान में धमाका होने की बात सामने आई है। क्वेटा के रेलवे स्टेशन के पास हुए बम विस्फोट में 21 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए. यह घटना बलूचिस्तान में अशांति की ताजा घटना है। यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Quetta blast news: पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी बलूचिस्तान में धमाका होने की बात सामने आई है. क्वेटा के रेलवे स्टेशन के पास हुए बम विस्फोट में 21  लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। यह घटना बलूचिस्तान में अशांति की ताजा घटना है.

बुकिंग कार्यालय में हुआ धमाका

पाकिस्तान समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार, यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ. स्टेशन पर हमेशा की तरह भीड़भाड़ के चलते बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने का अनुमान जताया गया है.

मरने वालों की संख्या

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जाफर एक्सप्रेस सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी। अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट होने पर ट्रेन अभी तक प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची.  अधिकारियों ने जियो न्यूज को बताया कि कई घायलों की हालत गंभीर होने के कारण विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

सेंजर ट्रेन के आने से पहले धमाका हुआ

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक रेलवे स्टेशन पर धमाके की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन नहीं ली है। वहीं बम धमाका तब हुआ, जब रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन आने वाली थी। यह ट्रेन जाफर एक्सप्रेस थी, जो भिंडी की तरफ जाने वाली थी। यह ट्रेन प्लेटफार्म पर आने ही वाली थी कि धमाका हो गया। धमाके की आवाज सुनकर पायलट ने भी ट्रेन वहीं रोक दी, जहां वह थी।

calender
09 November 2024, 10:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag