अमेरिका में FBI ने 8 खालिस्तानियों को किया गिरफ्तार, कुख्यात खालिस्तानी का करीबी भी शामिल
अमेरिकी जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत से फरार 8 वांटेड आतंकियों और गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है.

अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई (FBI) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत से फरार 8 वांटेड आतंकियों और गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है. ये सभी भारतीय मूल के हैं और भारत में सक्रिय आपराधिक और आतंकी नेटवर्क से जुड़े हुए थे. इस कार्रवाई में एक कुख्यात खालिस्तानी आतंकी का करीबी भी शामिल है, जिससे यह मामला और अहम बन गया है.
आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ मजबूत कदम
एफबीआई की यह कार्रवाई अमेरिका में पहली बार इतनी व्यापक रूप में सामने आई है, जहां भारत से फरार अपराधी वर्षों से छिपे हुए थे. इन गिरफ्तारियों को भारत और अमेरिका के बीच आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ सहयोग की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है.
गिरफ्तार हुए आरोपियों में सबसे प्रमुख नाम पवितर बटाला का है, जो पंजाब का वांटेड गैंगस्टर है और खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे का नजदीकी सहयोगी रहा है. पवितर, बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लिए काम करता था और पंजाब में कई आतंकी गतिविधियों में उसकी भूमिका रही है. भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहले ही उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी थी.
भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार, ये सभी आरोपी अमेरिका में अवैध तरीके से दाखिल हुए थे और वहीं से भारत में आपराधिक व आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे. इनके नेटवर्क के जरिए भारत में सुपारी किलिंग, हथियारों की आपूर्ति और धमकियों का संचालन किया जाता रहा.
भारत की सुरक्षा के लिहाज से अहम कार्रवाई
अमेरिका में पिछले कुछ वर्षों से कई कुख्यात गैंगस्टर जैसे गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा ने शरण ली है. ये लोग जानबूझकर गिरफ्तारी देकर अमेरिका के कानूनों के तहत प्रत्यर्पण से बचने की कोशिश करते हैं. लेकिन अब एफबीआई की ताजा कार्रवाई से इस तरह के नेटवर्क को तोड़ने की एक नई शुरुआत देखी जा रही है, जो भारत की सुरक्षा के लिहाज से अहम मानी जा रही है.


