score Card

चुभने लगीं ट्रंप को अपनों की बातें... भारत की तरफदारी कर रहे थे US के पूर्व NSA जॉन बोल्टन, FBI ने घर पर मारा छापा

अमेरिका में पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन के घर पर FBI ने गोपनीय दस्तावेजों से जुड़े मामले में छापा मारा, जिसकी निगरानी कश्यप पटेल ने की.

FBI raid on John Bolton: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे जॉन बोल्टन के वॉशिंगटन डीसी स्थित आवास पर FBI एजेंट्स ने शुक्रवार सुबह छापा मारा. ये कार्रवाई कथित तौर पर गोपनीय दस्तावेजों से जुड़े मामले में की गई. खबर के मुताबिक, छापेमारी सुबह करीब 7 बजे मैरीलैंड के बेथेस्डा इलाके में स्थित बोल्टन के घर पर की गई. ऑपरेशन की निगरानी सीधे FBI डायरेक्टर कश्यप ‘काश’ पटेल ने की, जो ट्रंप प्रशासन में एक अहम पद पर रह चुके हैं.

कश्यप पटेल का क्रिप्टिक पोस्ट

छापे की शुरुआत होते ही कश्यप पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक मैसेज लिखा- कोई भी कानून से ऊपर नहीं… FBI एजेंट्स मिशन पर हैं. इस कार्रवाई का टाइमिंग भी खास मायने रखता है. कुछ ही दिन पहले जॉन बोल्टन ने अमेरिकी व्यापार नीति पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जब ट्रंप ने भारत पर रूसी तेल खरीदने को लेकर टैरिफ लगाया, लेकिन चीन पर वैसा कदम नहीं उठाया, तो इसने भारत को और ज्यादा बीजिंग-मॉस्को धुरी की ओर धकेल दिया. ट्रंप प्रशासन का ये फोकस की कमी वाला कदम एक अनावश्यक गलती है. बोल्टन का ये बयान उस समय आया जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात एंकोरेज, अलास्का में होने वाली थी.

भारत पर ट्रंप का अतिरिक्त टैरिफ

गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में भारत पर रूसी तेल आयात को लेकर 25% का अतिरिक्त शुल्क लगाया, जिससे कुल टैरिफ बढ़कर 50% हो गया. वहीं चीन, जो रूस से बड़े पैमाने पर तेल खरीदता है, उस पर इस तरह की पाबंदियां नहीं लगाई गईं. इस छापे ने अमेरिकी राजनीति और अंतरराष्ट्रीय रिश्तों में नई बहस छेड़ दी है. एक ओर जॉन बोल्टन प्रशासनिक नीतियों पर सवाल उठा रहे थे, वहीं दूसरी ओर FBI का ये कदम ट्रंप सरकार के भीतर और बाहर गहरी राजनीतिक हलचल का संकेत देता है.

विश्लेषकों का मानना है कि ये छापा केवल दस्तावेजों की जांच तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे गहरे राजनीतिक संकेत भी छिपे हो सकते हैं. आने वाले दिनों में इस कार्रवाई के असर से अमेरिकी राजनीति में और हलचल मचने की पूरी संभावना है. 

calender
22 August 2025, 06:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag