score Card

कैलिफोर्निया: बड़े बैटरी संयंत्र में लगी आग, इलाका खाली करने का आदेश

कैलिफोर्निया स्थित एक बड़े बैटरी भंडारण संयंत्र में आग लग गई. आग लगने के बाद सैकड़ों लोगों को इलाका खाली करने का आदेश दिया गया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कैलिफोर्निया: दुनिया के सबसे बड़े बैटरी भंडारण संयंत्रों में से एक में भीषण आग लगने के बाद सैकड़ों लोगों को इलाका खाली करने का आदेश दिया गया और उत्तरी कैलिफोर्निया में राजमार्ग 1 का एक हिस्सा बंद कर दिया गया.

‘द मर्करी न्यूज’ की खबर के अनुसार, आग बृहस्पतिवार दोपहर को लगी और ऊंची लपटें तथा काला धुआं उठने लगा. लगभग 1,500 लोगों को मॉस लैंडिंग और एल्कहॉर्न स्लॉ क्षेत्र छोड़ने का निर्देश दिया गया.

सैन फ्रांसिस्को से लगभग 77 मील ( करीब 124 किलोमीटर) दूर दक्षिण में स्थित मॉस लैंडिंग पॉवर प्लांट का स्वामित्व टेक्सास की कंपनी विस्ट्रा एनर्जी के पास है और इसमें हजारों लिथियम बैटरियां हैं. ये बैटरियां सौर ऊर्जा जैसे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से ऊर्जा संग्रहित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं, लेकिन अगर वे आग की चपेट में आ जाती हैं तो आग को बुझाना बेहद मुश्किल हो सकता है.

इस खबर को जनभावना टाइम्स ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है.

calender
17 January 2025, 07:42 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag