score Card

पहले मनमाने ढंग से बढ़ाया टैरिफ, अब ट्रंप कर रहे बचाव, बोले- 'हम कर्ज चुकाने जा रहे हैं'

डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापारिक साझेदारों पर टैरिफ लगाने का बचाव करते हुए इसे अमेरिका की आर्थिक मजबूती और कर्ज चुकाने की दिशा में उठाया गया कदम बताया. उन्होंने निष्पक्ष व्यापार की वकालत की और 69 देशों पर 10% से 50% तक शुल्क लगाया, जिससे वैश्विक व्यापार व्यवस्था में बड़ी हलचल पैदा हुई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को व्यापारिक साझेदारों पर लगाए गए टैरिफ का पुरजोर बचाव किया. उन्होंने कहा कि इसे कई साल पहले लागू किया जाना चाहिए था. उन्होंने बताया कि अमेरिका को सैकड़ों अरब डॉलर की आमदनी हो रही है और यह देश अपने कर्ज को धीरे-धीरे चुकता कर सकेगा.

ट्रंप ने कहा कि हम अपने कर्ज को खत्म करने की दिशा में काम कर रहे हैं. अब अमेरिका के पास पहले से कहीं ज़्यादा धन आ रहा है. अगर यह काम वर्षों पहले शुरू हो गया होता, तो हम पहले ही काफी आगे बढ़ चुके होते. मैंने अपने पहले कार्यकाल में चीन पर टैरिफ लगाए थे, लेकिन कोविड के कारण आगे की योजनाएं रुक गईं.

निष्पक्ष व्यापार पर जोर

ट्रंप का मानना है कि पारस्परिक शुल्क लगाना ही वैश्विक व्यापार में संतुलन लाने का एकमात्र तरीका है. उन्होंने कहा कि मैं दबाव नहीं बनाना चाहता, बल्कि निष्पक्षता चाहता हूं. जब तक हमें समान अवसर और लाभ नहीं मिलेगा, तब तक हम अपनी आर्थिक शक्ति का इस्तेमाल करते रहेंगे. उन्होंने आगे बताया कि कई देशों के लिए ये शुल्क अधिक हो सकते हैं, लेकिन अमेरिका को इससे राजस्व में जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है.

अमेरिकी व्यापार नीति में बड़ा बदलाव

व्हाइट हाउस में वापसी के छह महीने के भीतर ही ट्रंप ने पारंपरिक वैश्विक व्यापार मॉडल को चुनौती दे डाली. उन्होंने अमेरिका की आर्थिक ताकत का इस्तेमाल उन देशों पर दबाव डालने के लिए किया जो एकतरफा व्यापार शर्तों पर सहमत नहीं थे.

2 अप्रैल को उन्होंने एक ऐतिहासिक घोषणा करते हुए बताया कि व्यापार घाटे वाले देशों पर 50% तक "पारस्परिक" कर और अन्य सभी देशों पर 10% का "आधारभूत" शुल्क लगाया जाएगा. उन्होंने इसे 1977 के एक कानून के तहत "राष्ट्रीय आपातकाल" घोषित करते हुए उचित ठहराया.

हालांकि, आलोचना के बाद उन्होंने इन शुल्कों को 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया ताकि प्रभावित देश अमेरिका के साथ पुनः वार्ता कर सकें. इसके परिणामस्वरूप कई देशों ने अमेरिका की मांगें मान लीं, जबकि बाकी देशों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा.

नए कार्यकारी आदेश से व्यापारिक जगत में हलचल

1 अगस्त को ट्रंप ने दर्जनों देशों पर नए टैरिफ लगाने का आदेश दिया. वह भी व्यापार समझौते की समय सीमा से चंद घंटे पहले. नए आदेश में 69 देशों पर शुल्क 10% से लेकर 50% तक लगाए गए.

इनमें कुछ प्रमुख टैरिफ इस प्रकार थे:

1. सीरिया: 41%

2. कनाडा: 35%

3. ब्राज़ील: 50%

4. भारत: 25%

5. स्विट्ज़रलैंड: 39%

6. ताइवान: 20%

हालांकि पाकिस्तान को राहत देते हुए शुल्क 29% से घटाकर 19% कर दिया गया.

calender
04 August 2025, 08:52 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag