score Card

यरूशलम में ताबड़तोड़ गोलीबारी में 5 की मौत, कई घायल; हमले में शामिल आतंकी ढेर

यरूशलेम के ईस्ट इलाके में हुए आतंकी हमले में 5 लोगों की मौत और कई घायल हुए, जबकि सुरक्षाबलों ने दोनों हमलावरों को ढेर कर दिया.

Shooting Attack in Jerusalem: इजरायल में यरूशलेम के ईस्ट इलाके में सोमवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. इजरायल की इमरजेंसी सर्विस ने बताया कि इस हमले में शामिल आतंकियों को मौके पर ही सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया. ये गोलीबारी रामोट जंक्शन स्थित यिगाल याडिन स्ट्रीट पर हुई, जो शहर के उत्तरी हिस्से में यहूदी बस्तियों की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सड़क पर हर तरफ भगदड़ के हालात देखे गए.

बस में घुसकर बरसाई गोलियां

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने एक बस में सवार होकर यात्रियों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. इजरायल की एंबुलेंस सेवा ने बताया कि शुरू में 15 लोगों के घायल होने की सूचना थी, जिनमें से बाद में 5 की मौत की पुष्टि हुई.

हमले में शामिल दो आतंकी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस गोलीबारी में कम से कम दो हमलावर शामिल थे. घटना सुबह 10:13 बजे के आसपास हुई. Magen David Adom (इजराइल की राष्ट्रीय आपातकालीन चिकित्सा सेवा, एम्बुलेंस और ब्लड बैंक) के हवाले से लिखा गया कि सुबह 10:13 पर सूचना मिली कि रामोट जंक्शन पर लगभग 15 लोग गोली लगने से घायल हुए हैं.

घटनास्थल पर अफरा-तफरी

हमले की फुटेज में दर्जनों लोगों को बस स्टॉप से जान बचाकर भागते हुए देखा गया. मौके पर मौजूद फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स ने बताया कि सड़क और फुटपाथ पर लोग बेहोश पड़े थे और हर जगह शीशे के टुकड़े बिखरे हुए थे.

ये हमला उस समय हुआ जब कुछ ही घंटे पहले इजरायल के रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज़ ने हमास को अल्टीमेटम दिया था. उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर हमास ने हथियार डालकर आत्मसमर्पण नहीं किया, तो उसे 'पूरी तरह समाप्त' कर दिया जाएगा.

यरूशलेम में लगातार विरोध-प्रदर्शन

यरूशलेम में अक्सर गाजा में बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई को लेकर विरोध प्रदर्शन होते रहे हैं. बीते हफ्ते प्रदर्शनकारियों ने कचरे के डिब्बों में आग लगाई थी और कई इमारतों पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद पुलिस को हालात काबू में लाने के लिए दखल देना पड़ा था.

calender
08 September 2025, 02:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag