F-16 और JF-17 समेत पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमान ढेर, ऑपरेशन सिंदूर पर IAF प्रमुख का बड़ा खुलासा
IAF Operation Sindoor: भारतीय वायु सेना (IAF) ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता को रेखांकित किया और अन्य देशों से इसे गंभीरता से लेने का आग्रह किया. इस साल मई में हुए इस ऑपरेशन में IAF ने दावा किया कि उसने पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया. यह बात वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने 93वें वायु सेना दिवस समारोह के दौरान बताया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र में भ्रामक बयान दिए.

IAF Operation Sindoor: भारतीय वायुसेना ने एक बार फिर मई महीने में किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को दोहराते हुए दुनिया का ध्यान अपनी सैन्य रणनीति और सटीक हमलों की ओर खींचा है. वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने 93वें वायुसेना दिवस के मौके पर स्पष्ट किया कि इस अभियान में पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमानों को निशाना बनाकर गिराया गया था. जिनमें F-16 और JF-17 जैसे उन्नत फाइटर जेट शामिल थे.
यह बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की सैन्य कार्रवाई को लेकर भ्रामक जानकारी साझा की थी. इसके जवाब में वायुसेना प्रमुख ने तथ्यों के साथ पाकिस्तान की झूठी कहानियों का पर्दाफाश किया.
ऑपरेशन सिंदूर की निर्णायक सफलता
एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के कई महत्वपूर्ण ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया. हमने पांच हाई-टेक फाइटर जेट्स को गिराया, जिनमें F-16 और JF-17 शामिल हैं. ऑपरेशन में पाकिस्तान के एयरफील्ड्स, रडार, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, हैंगर्स और रनवे पर भी सटीक हमला किया गया. उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन की सफलता भारत की रणनीतिक क्षमता और आधुनिक रक्षा तकनीकों की मिसाल है. मनोरंजन वाली कहानियां पाकिस्तान के झूठे दावों पर तंज
वायुसेना प्रमुख ने पाकिस्तान द्वारा भारत के 15 जेट मार गिराने के दावे पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि अगर उन्हें लगता है कि उन्होंने हमारे 15 जेट गिरा दिए, तो मुझे उम्मीद है कि अगली बार जब वे लड़ाई के लिए आएंगे, तो मेरी इन्वेंटरी से 15 विमान कम मानकर ही आएंगे. उन्होंने इन दावों को मनोरंजन वाली कहानियां करार देते हुए कहा कि भारत के पास अपने हर अभियान का स्पष्ट और ठोस सबूत है.
रणनीतिक ताकत का प्रतीक है ऑपरेशन सिंदूर
भारतीय वायुसेना का यह बयान न केवल पाकिस्तान की झूठी कहानी को खारिज करता है बल्कि यह भी दर्शाता है कि भारत अपनी सैन्य क्षमता को लेकर कितना आत्मविश्वास रखता है. ऑपरेशन सिंदूर एक बार फिर यह साबित करता है कि भारत किसी भी चुनौती का जवाब न केवल ताकत से बल्कि रणनीति और सटीकता से भी देने में सक्षम है.


