score Card

अमेरिका में उड़ानें रद्द होने का सिलसिला बेकाबू: सरकारी आदेश पर दूसरे दिन, 1300 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसल, लाखों यात्री फंसे

अमेरिका में FAA के सख्त ऑर्डर ने हवाई यातायात को ठप कर दिया है. एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की भारी कमी की वजह से पूरे देश में फ्लाइट्स लेट हो रही हैं और अगले हफ्ते तो और भी ज्यादा फ्लाइट्स लेट होने वाली है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: अमेरिका में हवाई यात्रा की समस्या शनिवार को और बढ़ गया जब एयरलाइंस को सरकार के आदेश पर दूसरी बार बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. देशभर में कुल 1,330 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि हजारों अन्य विमानों को लंबे विलंब का सामना करना पड़ा. यह हालात उस समय उत्पन्न हुए हैं जब संघीय सरकार का शटडाउन के 39वें दिन.

संघीय विमानन प्रशासन ने एयरलाइनों को सुरक्षा कारणों से 40 प्रमुख हवाई अड्डों पर रोजाना उड़ानों की संख्या में 4 प्रतिशत की कटौती करने का आदेश दिया है. एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों की कमी और बिना वेतन काम कर रहे कर्मचारियों की अनुपस्थिति ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है.

सरकारी आदेशों से एयरलाइंस पर असर

FAA का कहना है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल स्टाफ की भारी कमी के चलते सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उड़ानें घटाना जरूरी हो गया है. शुक्रवार को भी इसी आदेश के तहत 1,200 से अधिक उड़ानें रद्द की गई थीं. सबसे ज्यादा प्रभावित हवाई अड्डों में अटलांटा, डेनवर, नेवार्क, शिकागो, ह्यूस्टन और लॉस एंजिलिस शामिल हैं.

मुख्य शहरों में यात्रियों की परेशानी

शनिवार तक कम से कम 12 बड़े अमेरिकी शहरों में उड़ानों में भारी देरी दर्ज की गई. कई यात्रियों को पांच घंटे से ज्यादा इंतजार करना पड़ा. FAA ने चेतावनी दी है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उड़ान कटौती 12 नवंबर को 6 प्रतिशत और 14 नवंबर तक 10 प्रतिशत तक पहुंच सकती है.

परिवहन सचिव की चेतावनी

परिवहन सचिव सीन डफी ने कहा कि अगर एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों की अनुपस्थिति और बढ़ी, तो कटौती का प्रतिशत और बढ़ाया जा सकता है.

लंबे शटडाउन से संकट और गहराया

यह संकट उस समय आया है जब संघीय सरकार का शटडाउन 39वें दिन में है. लगभग 13,000 एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और 50,000 सुरक्षा कर्मी बिना वेतन के काम कर रहे हैं. कांग्रेस में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच फंडिंग को लेकर जारी गतिरोध के कारण स्थिति में सुधार की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. इस राजनीतिक टकराव ने अब देश की एविएशन प्रणाली को लगभग ठप कर दिया है.

calender
09 November 2025, 08:47 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag