Florida: दक्षिण पश्चिम फ्लोरिडा तट पर प्रकृति का कहर, महज 15 मिनट में गिरी 4,000 बिजली

Florida: अमेरिका का राज्य फ्लोरिडा सनशाइन राज्य के रूप में जाना जाता है. यह राज्य तूफान, बिजली गिरने और मौतों के लिए कुख्यात है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण पश्चिम फ्लोरिडा तट पर महज 15 मिनट में 4,000 बिजली गिरने की खबर सामने आई है.

JBT Desk
JBT Desk

Florida lightning strikes: फ्लोरिडा संयुक्त राज्य के दक्षिण पूर्वी क्षेत्र में स्थित एक राज्य है जिसके उत्तर-पश्चिमी सीमा पर अलाबामा और उत्तरी सीमा पर जॉर्जिया स्थित है. इस राज्य में प्रकृति का कहर अक्सर देखने को मिलता है. सबसे ज्यादा आसमानी बिजली इसी राज्य में गिरती है. हालिया रिपोर्ट के अनुसार फ्लोरिडा में महज 15 मिनट में 4,000 बिजली गिरी है. पिछले साल बिजली गिरने से एक लड़की की मौत हो गई थी.

बुधवार को दक्षिण-पश्चिम फ्लोरिडा तट पर 15 मिनट के भीतर लगभग 4000 बिजली गिरने की घटनाएं दर्ज की गईं. मैट डेविट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर फ्लोरिडा में बिजली गिरने के बारे में पोस्ट किया. डेविट विंक न्यूज में मुख्य मौसम विज्ञानी हैं.

calender
28 March 2024, 08:59 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो