score Card

ट्रंप के पूर्व NSA पर सीक्रेट डॉक्युमेंट के दुरुपयोग के गंभीर आरोप, जानें क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति

John Bolton controversy: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन पर गोपनीय दस्तावेजों के दुरुपयोग का आरोप लगा है. FBI ने उनके घर से संवेदनशील दस्तावेज जब्त किए. उन पर 18 आरोप हैं, जिनमें अवैध दस्तावेज़ प्रसार और रख-रखाव शामिल हैं. दोषी पाए जाने पर उन्हें जेल हो सकती है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

John Bolton controversy: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन पर गोपनीय दस्तावेजों के दुरुपयोग के आरोप लगाए गए हैं. एक संघीय ग्रैंड जूरी ने उन्हें अभियोगित किया है कि उन्होंने अपने कार्यकाल एवं बाद में संवेदनशील दस्तावेजों को अनधिकार रूप से रखा और साझा किया. यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा और संवेदनशील सूचनाओं की सुरक्षा से जुड़ा है, जिसमें कानूनी और राजनीतिक दोनों ही स्तरों पर बहस छिड़ चुकी है.

तलाशी और जब्ती की कार्रवाई

इस मामले की शुरुआत उस समय हुई जब FBI ने अगस्त में बोल्टन के मैरीलैंड स्थित घर और वाशिंगटन डी.सी. कार्यालय की तलाशी ली थी. तलाशी के दौरान बहुत से दस्तावेज जब्त किए गए, जिन पर “गोपनीय”, “क्लासिफाइड” और “सीक्रेट” जैसी लेबलिंग थी. यह दस्तावेज हथियारों, अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और संयुक्त राष्ट्र मिशन जैसी संवेदनशील जानकारी से जुड़े थे.

कितने मामलों में चल रही सुनवाई

मकदमे की दलील यह है कि बोल्टन ने 8 Count में राष्ट्रीय रक्षा सूचनाएं अनधिकृत रूप से प्रसारित करने और 10 Count में उन्हें अवैध रूप से रखने का आरोप है. मुकदमे की शिकायत में यह भी कहा गया है कि बोल्टन ने एक निजी ईमेल खाता और मैसेजिंग ऐप का उपयोग कर संवेदनशील सूचनाएं अपने पारिवारिक सदस्यों को भेजी.

बोल्टन का जवाब

बोल्टन ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उन्होंने चार दशकों तक अमेरिका की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा में सेवा की है और कभी अपने कर्तव्यों से समझौता नहीं किया. उन्होंने यह भी दावा किया कि ट्रंप प्रशासन ने उनकी किताबों और असहमतियों के कारण उन्हें निशाना बनाया. उनके वकील ने कहा कि दस्तावेजों को पहले ही अनुमोदन प्राप्त हो चुका था और उन्हें अवैध रूप से साझा या संग्रहीत नहीं किया गया.

ट्रंप की प्रतिक्रिया

जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इस मामले पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस विषय की जानकारी पहले नहीं थी और बोल्टन को बुरा व्यक्ति करार दिया. ट्रंप और बोल्टन के बीच 2019 में विवाद हुआ था, जिसके बाद बोल्टन व्हाइट हाउस से बाहर आए.

कितनी हो सकती है सजा?

यह मामला मैरीलैंड के संघीय न्यायालय में दर्ज किया गया है, जहां उन्हें 18 आरोपों का सामना करना है. प्रत्येक आरोप पर अधिकतम 10 वर्ष की जेल हो सकती है, यदि इन्हें दोषी पाया जाए.

यह मामला बोल्टन की 2020 की किताब “The Room Where It Happened” से पहले से जुड़ी चर्चाओं का विस्तार है. उस समय भी यह आरोप था कि किताब में संवेदनशील जानकारी थी. बोल्टन ने पहले कई प्रशासनों में अहम पद संभाले. उन्होंने रीगन और जॉर्ज डब्ल्यू. बुश सरकारों में भी काम किया.

calender
17 October 2025, 08:09 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag