France: एफिल टावर में मिली बम मिलने की सूचना, अफरातफरी के बीच खाली कराया गया परिसर, भारी सुरक्षाबल की तैनाती 

एफिल टावर में बम होने की खबर से वहां की पुलिस और सरकार के हाथ पाव फूव गए. सूचना मिलने के साथ ही एफिल टावर को खाली कराया गया.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

France: शनिवार के फ्रांस से एक बड़ी खबर सामने आयी जिसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. फ्रेंच मीडिया रिपोर्ट्स की मानें एफिल टावर में बम होने की खबर से वहां की पुलिस और सरकार के हाथ पाव फूव गए. सूचना मिलने के साथ ही एफिल टावर को खाली कराया गया.

खबर है कि मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वहां तेजी से तलाशी अभियान शुरू किया गया. साइट चलाने वाली संस्था SETE का कहना है कि बम निरोधक विशेषज्ञों के साथ-साथ पुलिस भी एक मंजिल पर स्थित रेस्तरां सहित पूरे क्षेत्र की तलाशी ले रही है.

एक प्रवक्ता का कहना है कि इस तरह की स्थिति में यह एक सामान्य प्रक्रिया है जो हालांकि दुर्लभ है. 

बताया जा रहा है कि इसकी सूचना दोपहर करीब 01:30 बजे के करीब यहां के लोगों को हटाया जाने लगा. फिलहाल तक मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में तनाव का माहौल है और भारी पुलिस बल तैनात है. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag