score Card

फोर्डो न्यूक्लियर साइट के रास्तों से लेकर डिफेंस कमांड सेंटर्स तक... इजरायइली हमलों में तबाह हुए ईरानी ठिकानों की लिस्ट

Israel Iran conflict: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव ने सैन्य संघर्ष का रूप ले लिया है. सोमवार को इजरायली सेना ने ईरान के कई संवेदनशील और सामरिक ठिकानों पर भीषण हवाई हमले किए. इन हमलों का उद्देश्य ईरान की सैन्य ताकत को कमजोर करना और इजरायल की सुरक्षा सुनिश्चित करना बताया गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Israel Iran conflict: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच इजरायली वायुसेना ने ईरान पर अब तक का सबसे बड़ा और संगठित हमला किया है. सोमवार को इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने एक के बाद एक कई अहम सैन्य और सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हुए बड़ी कार्रवाई की. इन हमलों में ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) से जुड़े कई ठिकानों को तबाह किया गया है.

IDF ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इस हमले की जानकारी दी, जिसमें बताया गया कि ईरान के पश्चिम, मध्य और पूर्वी क्षेत्रों में स्थित एयरपोर्ट, मिसाइल स्टोरेज साइट्स, सुरक्षा कमांड सेंटर और न्यूक्लियर साइट्स को भी निशाना बनाया गया है. यह कार्रवाई ईरान की सैन्य क्षमताओं को कमजोर करने और इजरायल की हवाई बढ़त को बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है.

IRGC से जुड़े प्रमुख ठिकानों पर हमला

इजरायली सेना ने जिन ठिकानों को निशाना बनाया, उनमें इस्लामिक कानून लागू करने और आम जनता पर निगरानी रखने वाली बसीज मिलिशिया का मुख्यालय शामिल है. इसके अलावा, तेहरान क्षेत्र की सुरक्षा और सैन्य गतिविधियों की निगरानी करने वाला अलबोर्ज कॉर्प्स और तेहरान की रक्षा के लिए जिम्मेदार थर-अल्लाह कमांड सेंटर भी हमले की चपेट में आया.

IDF ने बताया कि "हमने 'सैयद अल-शुहादा' कॉर्प्स को भी निशाना बनाया, जो देश की आंतरिक सुरक्षा और विरोध प्रदर्शनों को दबाने में अहम भूमिका निभाता है."

जनरल इंटेलिजेंस निदेशालय और एयरबेस भी निशाने पर

IDF के अनुसार, ईरान की आंतरिक सुरक्षा बलों की जनरल इंटेलिजेंस डायरेक्टरेट, जो निगरानी, मीडिया नियंत्रण और कार्मिक प्रबंधन से जुड़ी है, उसे भी क्षतिग्रस्त किया गया.

इसके अलावा, ईरान के पश्चिम, मध्य और पूर्वी हिस्सों में स्थित कई सरकारी एयरपोर्ट्स को भी निशाना बनाया गया, जहां रनवे, अंडरग्राउंड हैंगर्स, ईंधन भरने वाले विमानों के साथ-साथ F-14, F-5 और AH-1 हेलिकॉप्टर्स को भी तबाह किया गया.

IDF ने कहा, "तबाह किए गए विमान हमारी वायुसेना को रोकने के लिए तैनात थे. हमने ईरानी वायुसेना की संचालन क्षमता और टेकऑफ की संभावनाओं को गंभीर रूप से प्रभावित किया है."

फोर्दो न्यूक्लियर साइट के रास्ते किए ब्लॉक

सोमवार सुबह की शुरुआत में ही इजरायल ने फोर्दो न्यूक्लियर एन्हांसमेंट फैसिलिटी तक पहुंचने वाले महत्वपूर्ण मार्गों को भी बमबारी से बाधित कर दिया, जिससे साइट तक पहुंचना मुश्किल हो गया.

20 फाइटर जेट्स, 30 से अधिक सटीक बमबारी

IDF ने बताया कि रविवार को 20 इजरायली फाइटर जेट्स ने कर्मानशाह, हमदान और तेहरान में स्थित लक्ष्यों पर समन्वित हमले किए. इन हमलों में 30 से ज्यादा सटीक मिसाइलें और बम गिराए गए.

इन लक्ष्यों में मिसाइल स्टोरेज और लॉन्च साइट्स, हवाई निगरानी रडार और सैटेलाइट सिस्टम, और तेहरान के पास स्थित सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल लॉन्चर शामिल थे.

IDF ने स्पष्ट किया, "ये हमले ईरानी शासन की सैन्य क्षमताओं को कमजोर करने और इजरायली नागरिकों की रक्षा के लिए हवाई श्रेष्ठता सुनिश्चित करने की हमारी निरंतर कोशिश का हिस्सा हैं."

शाहरोद में मिसाइल इंजन फैक्ट्री पर लंबी दूरी का हमला

IDF ने जानकारी दी कि शाहरोद, जो इजरायल से करीब 2000 किलोमीटर दूर स्थित है, में स्थित एक मिसाइल इंजन उत्पादन सुविधा पर भी लंबी दूरी से हमला किया गया. यह साइट IRGC द्वारा संचालित बताई गई है.

IDF ने पोस्ट में कहा, "यह हमला ईरानी शासन की सतह से सतह तक मार करने वाली मिसाइलों के निर्माण कार्यक्रम को बाधित करने के लिए किया गया है. इस उद्योग के जरिए आने वाले वर्षों में हजारों मिसाइलें तैयार की जानी थीं."

calender
23 June 2025, 07:35 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag