score Card

'खुदा ने मुझे रखवाला बनाया है, मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं', पाकिस्तान में तख्तापलट की अटकलों के बीच बोले असीम मुनीर

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने राष्ट्रपति बनने की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है. उन्होंने भारत व अफगानिस्तान को चेतावनी दी और पाकिस्तान के विकास के लिए खनिज आधारित रोडमैप की बात की. उन्होंने देश को संतुलन और स्थिरता के साथ आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि वे देश के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं. लेकिन इन अटकलों को खुद मुनीर ने सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी राजनीति में प्रवेश करने की कोई इच्छा नहीं है और वे केवल देश के एक वफादार सैनिक बने रहना चाहते हैं.

ब्रुसेल्स में दिया स्पष्ट संदेश

पाकिस्तानी मीडिया के वरिष्ठ संपादक सुहैल वराइच ने एक लेख में बताया कि ब्रुसेल्स (बेल्जियम) में अमेरिका यात्रा से लौटते समय मुनीर ने उनसे मुलाकात के दौरान यह बात कही. एक सभा में मंच से उन्होंने कहा कि खुदा ने मुझे रखवाला बनाया है और मुझे किसी भी राजनीतिक पद की लालसा नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि मैं एक सैनिक हूं, मेरी सबसे बड़ी ख्वाहिश शहादत है.

भारत को दी गीदड़भभकी

मुनीर ने भारत और अफगानिस्तान को लेकर भी अपनी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि भारत प्रॉक्सी युद्ध के माध्यम से पाकिस्तान की शांति को भंग करने की कोशिश कर रहा है. साथ ही, अफगानिस्तान को चेतावनी दी कि वे तालिबान को पाकिस्तान में न धकेलें. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान, अमेरिका और चीन के साथ संतुलन बनाकर चलेगा और कहा कि हम एक दोस्त के लिए दूसरे को कुर्बान नहीं करेंगे.

तख्तापलट की कोशिशों को किया खारिज

आपको बता दें कि हाल के समय में ऐसी अफवाहें तेज़ हो गई थीं कि मुनीर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की जगह ले सकते हैं. इसकी वजह थी उनकी फील्ड मार्शल पद पर पदोन्नति और भारत के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में उनकी भूमिका. वे इस पद पर पहुंचने वाले पाकिस्तान के दूसरे अधिकारी हैं, इससे पहले अयूब खान को यह दर्जा मिला था.

अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं

मुनीर की अमेरिका यात्रा, जिसमें डोनाल्ड ट्रम्प के साथ लंच मीटिंग शामिल थी, ने इन राजनीतिक चर्चाओं को और हवा दी थी. लेकिन सुहैल वराइच के मुताबिक, ब्रुसेल्स में हुई दो घंटे की मुलाकात में मुनीर ने कहा कि इन अफवाहों का सरकार या सैन्य संस्थानों से कोई लेना-देना नहीं है. यह सब उन तत्वों द्वारा फैलाया जा रहा है जो देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं.

पाकिस्तान के विकास के लिए रोडमैप

जनरल मुनीर ने यह भी बताया कि वह पाकिस्तान को सुधारने के लिए एक व्यापक रोडमैप पर काम कर रहे हैं, खासकर खनिज संसाधनों के क्षेत्र में. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास दुर्लभ पृथ्वी धातुओं का भंडार है. यदि इसे सही तरह से उपयोग किया जाए, तो देश का कर्ज उतर सकता है और पाकिस्तान दुनिया के समृद्ध देशों में गिना जाएगा.

calender
17 August 2025, 01:39 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag