EPC समिट में एर्दोगन का ‘फिंगर ग्रैब’ वीडियो वायरल, मैक्रों दिखे असहज
अल्बानिया में हुए यूरोपियन पॉलिटिकल कम्युनिटी (EPC) समिट के दौरान तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की एक अनोखी मुलाकात ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. वायरल वीडियो में एर्दोगन, मैक्रों की उंगली करीब 13 सेकेंड तक पकड़े नजर आते हैं, जिससे मैक्रों थोड़े असहज भी दिखते हैं.

यूरोपियन पॉलिटिकल कम्युनिटी (EPC) समिट के दौरान एक ऐसा नजारा सामने आया जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एर्दोगन मैक्रों की उंगली थामे नज़र आते हैं. इस अनोखे अंदाज को लोग पावर प्ले की चाल के तौर पर देख रहे हैं.
इस वीडियो में जहां एक ओर एर्दोगन मुस्कुराते हुए मैक्रों की हथेली थपथपा रहे हैं, वहीं कुछ सेकेंड बाद वह उनके हाथ की उंगली कसकर पकड़ लेते हैं और करीब 13 सेकेंड तक नहीं छोड़ते. यह पूरा वाकया मैक्रों को थोड़ी असहज स्थिति में डाल देता है, जो कैमरे में कैद हो गया.
एर्दोगन ने मैक्रों की उंगली क्यों नहीं छोड़ी?
वीडियो में देखा जा सकता है कि शुरुआत में एर्दोगन ने मैक्रों का हाथ थामा और हल्के से थपथपाया. लेकिन जैसे ही मैक्रों ने दूसरा हाथ आगे बढ़ाया, एर्दोगन ने उनका इंडेक्स फिंगर (तर्जनी) कसकर पकड़ लिया. इस दौरान दोनों नेता बातचीत करते दिखे, लेकिन एर्दोगन ने लगभग 13 सेकेंड तक उनकी उंगली नहीं छोड़ी, जिससे मैक्रों असहज महसूस करते दिखाई दिए.
यह पल इतना असामान्य था कि सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा शुरू हो गई और इसे एर्दोगन की "पावर प्ले" रणनीति बताया जाने लगा. कई लोगों ने इसे एक सूक्ष्म लेकिन प्रभावी मनोवैज्ञानिक चाल करार दिया.
तुर्की मीडिया का दावा
तुर्की की एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मैक्रों ने बातचीत के दौरान एर्दोगन के कंधे पर हाथ रखकर "मनोवैज्ञानिक बढ़त" बनाने की कोशिश की थी. लेकिन एर्दोगन ने ऐसा नहीं होने दिया और जवाब में मैक्रों की उंगली कसकर पकड़ ली. रिपोर्ट में कहा गया, "मैक्रों ने जब एर्दोगन के कंधे पर हाथ रखा, तो तुर्की राष्ट्रपति ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए उनकी उंगली पकड़ ली और तब तक नहीं छोड़ी जब तक उन्होंने चाहा."
EPC समिट में जुटे 47 देशों के नेता
अल्बानिया में आयोजित EPC समिट में यूरोप के 47 देशों के नेता शामिल हुए थे. इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य क्षेत्रीय सुरक्षा को मज़बूत करना और राजनीतिक स्थिरता को बढ़ावा देना था. लेकिन यह समिट कई अनोखे पलों के लिए याद रखी जाएगी.
नमस्ते' से दिल जीत ले गए अल्बानिया के प्रधानमंत्री
एक और खास लम्हा तब आया जब अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का स्वागत 'नमस्ते' कर के किया. वह एक घुटने पर बैठकर हाथ जोड़ते नज़र आए, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया और इसे एक बेहद सम्मानजनक अंदाज़ बताया गया.
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
इस फिंगर ग्रैब वीडियो के वायरल होते ही ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोग एर्दोगन की बॉडी लैंग्वेज को लेकर चर्चाएं करने लगे. कई यूज़र्स ने इसे एर्दोगन की चालाकी और रणनीति करार दिया, जबकि कुछ इसे एक मज़ेदार पल मान रहे हैं.


